इशाकचक थाना स्थित सृजन घोटाले की आरोपित स्व मनोरमा देवी के आवास में मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में घुसा एक आरोपित बेहोश हो गया. सुबह जगने के बाद उसने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया. फिर स्थानीय लोगों ने उसे बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 128 के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे एसडीएम न्यायालय में प्रस्तुत किया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ घर में घुसा था. घर घुसते ही उसके दोस्तों ने उसे नशीली गोली खिला दी थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया था. किसी के आने की आहट से उसके दोस्त मौके से भाग गये. वह वहीं पर सोया रह गया. सुबह दरवाजा खटखटाने के बाद उसे बाहर निकाला गया. इशाकचक थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि संदिग्ध आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित को कोर्ट में प्रस्तुत कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिली है कि युवक बरहपुरा का रहने वाला है.
चोरी करके भागने के क्रम में दबोचा गया एक आरोपित
बाईपास थाना क्षेत्र के मिरजानहाट अलीगंज आनंद मार्ग कॉलोनी निवासी विशाल कुमार के घर में चोरी करके भाग रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा है. स्थानीय लोगों ने आरोपित को बांध कर रखा फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित महेशपुर अलीगंज का जितेंद्र गोस्वामी उर्फ टिड्ढ़ा है. मामले की प्राथमिकी विशाल कुमार ने दर्ज करायी है, जिसमें गिरफ्तार आरोपित समेत संदीप यादव, ब्रजेश यादव, मन्ना यादव, बर्री यादव, अशोक पासी, गिदरू को नामजद किया गया है. विशाल ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की सुबह 11 बजे सभी आरोपी मिल कर उसके घर में चोरी कर सामानों को लेकर जा रहे थे. इस क्रम में उसकी नजर चोरों पर पड़ी तो उसने हल्ला किया. सभी आरोपित चोरी किये गये समानों को ले कर भाग गये लेकिन जीतेंद्र कुमार पकड़ा गया. विशाल के अनुसार चोरों ने उसके घर से दो गैस सिलिंडर, सीढ़ी, छह कुर्सी, इनवर्टर, बैटरी, दो बड़ा बर्तन, मिक्सी, दो पीस जार और दस हजार की नगदी की चोरी कर ली है. बाइपास थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

