भागलपुर :
मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय का निरीक्षण शनिवार को डीईओ राजकुमार शर्मा ने किया. विद्यालय की स्थिति सामान्य रही लेकिन उसी परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय मोक्षदा बालिका में एक शिक्षक के लंबे समय से अनुपस्थित रहने की जानकारी सामने आयी. मौके पर मौजूद शिक्षकों ने बताया कि संबंधित शिक्षक मेडिकल लीव पर हैं, लेकिन जब विभागीय रिकॉर्ड खंगाले गये तो पाया गया कि मेडिकल लीव से जुड़ा कोई भी आवेदन कार्यालय में नहीं है. इस पर डीईओ ने डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित को स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया है. स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, निरीक्षण अभियान के तीसरे दिन जिले के 38 स्कूलों का निरीक्षण किया गया. सभी निरीक्षण रिपोर्ट ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की जा रही है और प्राप्त रिपोर्टों के आधार पर कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.कार्मेल स्कूल में मेडिकल कैंप में छात्राओं को दी गयी स्वास्थ्य की सलाह
कार्मेल स्कूल में शनिवार को मेडिकल कैंप आयोजित किया गया. स्कूल के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की मेडिकल टीम द्वारा छात्राओं के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया. डॉ रोहित के मार्गदर्शन में जांच की गयी. छात्राओं ने अपनी-अपनी समस्या के लिए अलग-अलग विभाग के डॉक्टर से अपना जांच कराया. सभी छात्राओं को उचित सलाह दी गयी. मौके पर प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता, उप प्राचार्या सिस्टर जैकलिन, को-ऑर्डिनेटर सिस्टर प्रीसका आदि मौजूद थे. अगला मेडिकल कैंप जल्द होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

