16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: मानस सत्संग मंदिर में सजी गीत-संगीत की महफिल, झूमे भक्त

मानस सत्संग मंदिर चुनिहारी टोला से सोमवार को रामनवमी के दूसरे दिन देर शाम जागरण का आयोजन किया गया.

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मानस सत्संग मंदिर चुनिहारी टोला से सोमवार को रामनवमी के दूसरे दिन देर शाम जागरण का आयोजन किया गया. इसमें मुंबई से आयी राजला शर्मा, नेहा चंचल, मनोज माही ने एक से एक भगवान श्रीराम व हनुमान जी का भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. देर रात तक भजन कार्यक्रम का दौर चलता रहा और भक्त झूमते रहे. अतिथियों का स्वागत संयोजक राजदीप राजा एवं अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने किया. इससे पहले दिनभर भंडारा का आयोजन हुआ. इसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन में दीपक यादव, दीपू शर्मा, जयप्रकाश यादव, प्रीतम कुमार, विक्की मंडल, नीतू राय, श्याम शर्मा, संदीप बंका, सतीश साह, दीपक कुमार रमन, दिवाकर भगत, रंजीत मंडल, कुमार मानस का योगदान रहा.

हिंदुत्व सेवा संघ ने श्रीराम की प्रतिमा का किया विसर्जन

हिंदुत्व सेवा संघ की ओर से भगवान श्रीराम की प्रतिमा का विसर्जन मायागंज अस्पताल के पीछे कृत्रिम तालाब में कर दिया गया. आयोजन में अध्यक्ष सोनू सम्राट, अधिवक्ता कन्हैया लाल, आर्यन सिंह, प्रतीक झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे.

वारसलीगंज में रामनवमी पूजन संपन्न

मिरजानहाट वारसलीगंज रामनवमी पूजन संपन्न हुआ. दूसरे दिन 2000 से अधिक लोगों के बीच प्रसाद बांटा गया. आयोजन में निरंजन साह, जयशंकर कुवर, शिव शंकर साह, निर्मल साह, सहदेव मंडल, अध्यक्ष दीपक साह, विनोद साह, संजय कुमार, धर्मेंद्र सिन्हा, संजय साह आदि का योगदान रहा.

खिरनी घाट से निकली शोभायात्रा

खिरनी घाट से सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 108 महिलाओं ने कलश धारण कर आसपास क्षेत्र में भ्रमण किया. शोभायात्रा में बच्चे, बुजुर्ग आदि भी शामिल हुए.

जवारीपुर दुर्गा मंदिर में भंडारा का हुआ आयोजन

श्रीश्री 108 चैती दुर्गा पूजा समिति- नवयुवक संघ जवारीपुर की ओर से भंडारा का आयोजन हुआ. अध्यक्ष संजय पासवान ने कार्यक्रम का संचालन किया. इसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मेढ़पति पवन राय, पुजारी रौनित कुमार, गौरव कुमार, दिनेश पंडित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel