9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news अजगैवीनगरी में उमड़ा कांवरियों का महासैलाब

सावन की पहली सोमवारी के पर करीब पौने दो लाख शिवभक्तों ने गंगा स्नान किया.

सावन की पहली सोमवारी के पर करीब पौने दो लाख शिवभक्तों ने गंगा स्नान किया. सावन में पहली सोमवारी की यात्रा का विशेष महत्व है, क्योंकि यह भगवान शिव को जल अर्पण करने का शुभ दिन माना जाता है. रविवार रात से ही सुलतानगंज के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. सुरक्षा में पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और ड्रोन से भीड़ पर नजर रखी जा रही है. एसएसपी सोमवार को स्वयं निगरानी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय है. पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की गयी है. कांवर यात्रा में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओड़िशा, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हरियाणा, सिक्किम और नेपाल से शिवभक्त सुलतानगंज पहुंचे है. लोक कलाकार भजन-कीर्तन व नाटक से शिव महिमा का गुणगान कर रहे हैं. कांवर यात्रा के प्रमुख स्थान असरगंज, तारापुर, सुईया, कटोरिया व देवघर में प्रशासन ने ठहराव और सुविधा केंद्रों की व्यवस्था की है. मेडिकल चेकअप पॉइंट, मोबाइल टॉयलेट्स, साफ-सफाई और बिजली की व्यवस्था को प्राथमिकता दी गयी है. मेला में डिजिटल सूचना बोर्ड व मोबाइल एप से श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन की व्यवस्था की गयी है. मेला प्रशासन की वेबसाइट पर रूट मैप, भीड़ की स्थिति और जरूरी सूचनाएं उपलब्ध हैं. सूचना केंद्र से लगातार जानकारी प्रसारित की जा रही है.

सोमवारी पर 1,50,500 कांवरिया गये बाबाधाम

सुलतानगंज पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से सावन की पहली सोमवारी को रात 10 बजे तक सरकारी आंकड़ा के अनुसार 1,59,956 कांवरिया बाबाधाम रवाना हुए. कांवरिया का आगमन व प्रस्थान जारी है. हजारो कांवरिये वाहन से भी बाबाधाम को रवाना हुए. डाकबम में 16 महिलाओं सहित 888 डाकबम प्रमाणपत्र लेकर बाबानगरी को प्रस्थान किया.

गंगा घाट पर तीन अलग-अलग राज्य के कांवरिया से हुई चोरी की घटना

श्रावणी मेला में सोमवार को गंगा घाट पर से तीन अलग-अलग राज्य के कांवरिया से चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है. यूपी, बहराइच के कांवरिया रामतीर्थ यादव का झोला चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. कांवरिया ने बताया कि हमलोग सात की संख्या में आये हैं. झोला में रखा 10,000 रुपये गंगा घाट से चोरी हो गया. नालंदा जिला के गौतम कुमार ने बताया कि हमलोग चार की संख्या में आये हैं, दो मोबाइल व 12000 रुपये चोरी हो गया. नेपाल के कांवरिया राजेश साह ने बताया कि हमलोग आठ की संख्या में हैं, हमलोगों का नकदी 25,000 रुपये एक मोबाइल गंगा घाट पर से चोरी हो गया. इन कांवरियों ने पुलिस से शिकायत करने की बात कही है. पुलिस प्रशासन की सक्रियता के बावजूद गंगाघाट पर से झोला चोरी का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. मेला में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है, बावजूद चोरी की घटना नहीं थम रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel