सुलतानगंज.
थाना क्षेत्र के पटेलगर में दूसरे गांव के कुछ युवकों द्वारा शुक्रवार की रात युवती के साथ छेड़खानी के आरोप में मारपीट की गयी. घटना में पांच लोग जख्मी हो गये. बताया गया कि युवक लड़की से मोबाइल नंबर मांग रहा था. जिसको लेकर बाताबाती होने लगी. विरोध करने पर मारपीट होने लगी. एक युवक ने बताया कि चार युवक लड़की के साथ छेड़खानी कर मारपीट कर रहा था, मैं वीडियो बना रहा था, युवक ने मेरे साथ भी मारपीट की. हमारे चेहरे पर गंभीर चोट लगी है. जख्मियों में तीन लड़की व दो लड़के हैं. जिसका इलाज रात में रेफरल अस्पताल में कराया गया. घटना की जानकारी थाना पुलिस को देने की बात कही गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है