मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी व छात्र के बीच हुए विवाद गहरा गया है. मामले को लेकर मंगलवार को टीएमबीयू में अनुशासन समिति के तहत विवि के शिक्षकों, पदाधिकारियों व कर्मियों की ऑनलाइन मोड में मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. सदस्यों ने छात्र व बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी वारिस अहमद के विवाद पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही मामले को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों की मांग से अवगत कराया गया. विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि प्रभारी कुलपति ने निर्देश दिया है कि मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की जा रही है. इसमें सिंडिकेट सदस्य डॉ शंभु दयाल खेतान, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा व कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा शामिल हैं. पूरे मामले में 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. दूसरी तरफ विवि के अधिकारी ने अनशन पर बैठे छात्रों से वार्ता कर अनशन कार्यक्रम समाप्त करा दिया है. बता दें कि छात्र युवा शक्ति के बैनर तले छात्र सोमवार से विवि में अनशन पर बैठे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

