14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी व छात्र के बीच विवादों की जांच के लिए कमेटी गठित

मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी व छात्र के बीच हुए विवाद गहरा गया है

मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी व छात्र के बीच हुए विवाद गहरा गया है. मामले को लेकर मंगलवार को टीएमबीयू में अनुशासन समिति के तहत विवि के शिक्षकों, पदाधिकारियों व कर्मियों की ऑनलाइन मोड में मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. सदस्यों ने छात्र व बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी वारिस अहमद के विवाद पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही मामले को लेकर अनशन पर बैठे छात्रों की मांग से अवगत कराया गया. विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि प्रभारी कुलपति ने निर्देश दिया है कि मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की जा रही है. इसमें सिंडिकेट सदस्य डॉ शंभु दयाल खेतान, प्रॉक्टर प्रो एसडी झा व कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा शामिल हैं. पूरे मामले में 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी गयी है. दूसरी तरफ विवि के अधिकारी ने अनशन पर बैठे छात्रों से वार्ता कर अनशन कार्यक्रम समाप्त करा दिया है. बता दें कि छात्र युवा शक्ति के बैनर तले छात्र सोमवार से विवि में अनशन पर बैठे थे.

गेस्ट फेकल्टी को हटाने की मांग जारी रहेगा

छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने कहा कि मारवाड़ी कॉलेज के बीसीए विभाग के गेस्ट फेकल्टी वारिस अहमद को हटाने की मांग जारी है. छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की गंभीर घटना सामने आ रही है. इस अमर्यादित आचरण के खिलाफ छात्र युवा शक्ति ने पहले ही आवाज उठाते हुए संबंधित शिक्षक को पद से हटाने की मांग की है. शिक्षक ही छात्रों का सम्मान न करें और उनके साथ अमर्यादित भाषा एवं व्यवहार करें तो यह अत्यंत निंदनीय है. छात्र नेता ने प्रभारी कुलपति से संबंधित शिक्षक के विरुद्ध तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है. साथ ही जांच उपरांत उन्हें पद से अविलंब हटाया जाये. विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाये. उनके मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो संगठन छात्रहित में आंदोलन करने को बाध्य होगा. मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष आर्यन सिंह राठौड़, विवि कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश झा, ह्रषिकेश प्रकाश, राज पासवान, आर्यन झा, शुभम आचार्य, रोबिन,बिट्टू, रमन राठौड़, विकास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel