वरीय संवाददाता, भागलपुर
हमसफर एक्सप्रेस का एक स्मार्ट बोगी मंगलवार की रात भागलपुर में पटरी से उतर गया. यह घटना यार्ड के पूर्वी छोर यानी, भोलानाथ आरओबी की तरफ की है. किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. दरअसल, ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों से खाली होने के बाद ट्रेन को सेंट्रिंग के लिए यार्ड ले जाया जा रहा था, तभी इस ट्रेन का एक स्मार्ट बोगी पटरी से उतर गया. इस दौरान तेज आवाज भी हुई, जिससे आसपास के रहने वाले लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका जतायी. बाद में जानकारी मिली कि बोगी बेपटरी हो गयी है.इधर, ड्राइवर ने इस घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों को दी. सूचना कंट्रोल रूम को भी मिली. वरीय अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बेपटरी बोगी को काट कर ट्रेन को सेंट्रिंग किया गया और रेलवे के इंजीनियर समेत तमाम अधिकारी पहुंचकर हमसफर की बोगी को दोबारा से पटरी पर लाकर यार्ड एरिया में ले जाने की कवायद में जुट गये. बताया जाता है कि अगर लोको पायलट सूझबूझ नहीं दिखाते, तो बड़ा हादसा हो सकता था. कई बोगियां बेपटरी हो सकती थी. बड़ा हादसा होने से बच गया. बोगी का दो चक्का पटरी से नीचे उतरा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

