19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के लिए एक और टीम बनी

संजय यादव प्रकरण . बिहार व झारखंड के कई जिलों में हुई छापेमारी कुछ दिन पूर्व योगदान देने वाले बांका एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा करेंगे टीम का नेतृत्व बांका एसडीपीओ के नेतृत्व में पहले ही पुलिस संजय यादव की तलाश में कर रही छापेमारी भागलपुर/बांका : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी […]

संजय यादव प्रकरण . बिहार व झारखंड के कई जिलों में हुई छापेमारी

कुछ दिन पूर्व योगदान देने वाले बांका एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा करेंगे टीम का नेतृत्व
बांका एसडीपीओ के नेतृत्व में पहले ही पुलिस संजय यादव की तलाश में कर रही छापेमारी
भागलपुर/बांका : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव की गिरफ्तारी को लेकर आसूचना एकत्रित करने और छापेमारी के लिए पुलिस की एक और टीम बनायी गयी है. भागलपुर रेंज डीआइजी विकास वैभव के निर्देश पर बांका के एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में एक और टीम बनायी गयी है. इससे पहले बांका एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की जा चुकी है जिनको संजय यादव की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया है. पूर्व विधायक की तलाश में बिहार के साथ ही झारखंड के भी कई जिलों में पुलिस छापेमारी कर रही है. झारखंड के गोड्डा और साहेबगंज जिलों में पुलिस टीम छापेमारी कर चुकी है.
रंगदारी और जमीन हड़पने का केस है दर्ज : पूर्व दबंग विधायक संजय यादव पर बांका में जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी से रंगदारी मांगने, मारपीट और फायरिंग का केस दर्ज है. पहले भी उनपर बालू ठेका कंपनी द्वारा केस दर्ज कराया गया है. डीआजी विकास वैभव के निर्देश पर केस दर्ज होने के बाद संजय यादव और उनके एमएलसी भाई मनोज यादव के खिलाफ और भी शिकायतें सामने आने लगी. बांका थाना में दोनों भाई पर एक और केस रंगदारी और जमीन हड़पने का दर्ज हो चुका है. इसके अलावा जमीन कब्जा के भी कईआरोप दोनों भाइयों पर लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें