29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी होती रही फायरिंग

गोलीबारी. दियारा में कलाई फसल लूटने के लिए दहशत फैलाने का है उद्देश्य पुलिस कर रही छापेमारी बिहार के सीमाई क्षेत्र के अपराधी पगला यादव व परशुराम मंडल का नाम आया सामने जवानों ने दियारा में किया कैंप साहिबगंज/कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र केरामपुर टोपरा, रामपुर, गोपालपुर व चानन गांव के सामने मंगलवार रात से […]

गोलीबारी. दियारा में कलाई फसल लूटने के लिए दहशत फैलाने का है उद्देश्य

पुलिस कर रही छापेमारी
बिहार के सीमाई क्षेत्र के अपराधी पगला यादव व परशुराम मंडल का नाम आया सामने
जवानों ने दियारा में किया कैंप
साहिबगंज/कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र केरामपुर टोपरा, रामपुर, गोपालपुर व चानन गांव के सामने मंगलवार रात से बुधवार देर शाम तक दियारा क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी रूक-रूक कर चलती रही गोली. हालांकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नही है. जबकि लोगों दहशत व्याप्त है. मामला कलाई फसल लूट का है. प्रत्येक वर्ष जब कलाई फसल तैयार हो जाती है, तो अपराधियों की धमक क्षेत्र में बढ़ जाती है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो फसल लूट मुख्यत: बिहार के सीमाई क्षेत्र आने वाले अपराधी पगला यादव व परशुराम मंडल का काम है.
जबकि पिछले दिनों ग्रामीणों के कहने पर एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी की टीम दियारा क्षेत्रों का भ्रमण कर पूनरी स्थिति का जायजा भी लिया गया था. वही मंगलवार को गोली चलने की सूचना पर एसपी के निर्देश पर 2/8 का जवानों को रामपुर दियारा में कैंप भी कराया गया, पर पुलिस जवान के रहने के बावजूद अपराधी बेखौफ होकर गोलियां चला रहे हैं. बुधवार को भी देर रात्रि फायरिंग की सूचना पर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो व मुफस्सिल थाना प्रभरी विनोद तिर्की दल-बल के साथ दियारा क्षेत्र पहुंच कर छापामारी किया परंतु खाली हाथ लौटे.
एसपी ने की आपात बैठक, बनायी रणनीति
इन दिनों जिला के गंगा किनारे दियारा क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों द्वारा सैकड़ाें चक्र गोलियां चला कर कलाई फसल लूटने के मामले का एसपी ने गंभीरता से लिया है. जिसको लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक आपात बैठक हुई. बैठक में सर्वप्रथम अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभागीय मामलों को जल्द से जल्द निबटायें. वहीं दियारा में अपराधियों की गिरफतारी व किसानों कड़ी सुरक्षा मुहैया करने पर विचार-विमर्श किया गया. एसपी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हालत में अपराधियों की गिरफ्तारी हो और एक बोरी भी कलाई का लूट न हो. इस मौके पर राजमहल डीएसपी अनुदीप सिंह, पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
आठ लोगों पर ग्रामीणों ने लगाया गोली चलाने का आरोप
सदर अंचल के रामपुर टोपरा के निवासी सत्यनारायण सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, दिनानाथ सिंह,पंचन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बुधवार को एसपी व मुफस्सिल थाना प्रभारी को आवेदन देकर आठ लोगों के पर गोलीबारी करने व फसल लूटने का आरोप लगाते हुये पुलिस को आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे गांव में भय का माहौल है. महिला व बच्चे मुखिया के घर पर शरण लिये हुये हैं. झुल्लाबाड़ी व काटाकोस मनिहारी के रामकुमार सिंह ने रामपुर टोपरा को लूटने की धमकी दी है. ग्रामीणों ने राजाराम सिंह, गोधा, कलाम, फकीरा, अइता, सनकुमार, मुस्सा, सुकरूदीन पर भी गोली चलाने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें