कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज स्थित जयराम मारवाड़ी लेन निवासी अमित बजाज ने दर्ज करायी प्राथमिकी
संवाददाता, भागलपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र के सूजागंज स्थित जय राम मारवाड़ी लेन निवासी अमित कुमार बजाज के घर में हुई चोरी को लेकर उन्होंने एफआइआर दर्ज कराया है. कोतवाली थाना को दिये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वह अपने घर में अपनी पत्नी, बेटे और मां के साथ रहते हैं. विगत 31 मार्च को उनके मां के बैग में रखा हुआ एक 90 ग्राम का सोने का चेन और तिरुपति बालाबजी का पेंडेंट जिसका वजन करीब 90 ग्राम था और उसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है, वह गायब था. उन्होंने अपने घर में चेन ओर पेंडेंट को ढूंढने का काफी प्रयास किया पर वह नहीं मिला. उन्होंने जब ध्यान दिया तो पाया कि उनके घर में काम करने वाली दो नौकरानी 31 मार्च के बाद से ही नहीं आ रही है.काम पर आने को कहने पर वे दोनों बहाना बना रही है. उनके घर काम करने वाली नौकरानी प्रीति कुमार कुतुबगंज की और खुशबू देवी रामसर की रहने वाली है. उन्हें आशंका है उन दोनों नौकरानी ने मिल कर ही घटना को अंजाम दिया है. आवेदन के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

