सुलतानगंज : सुलतानगंज बाइपास मोड़ के पास सविता टॉकिज से कुछ दूर शुक्रवार देर रात लगभग 9:55 बजे एक युवक की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. श्यामबाग के किसन साह के पुत्र सन्नी कुमार उर्फ छोटू साह (22) की हत्या की जानकारी पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर अंचल निरीक्षक ललन शर्मा, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंच व मामले की गंभीरता से छानबीन की. डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर ने भी देर रात घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की.
सन्नी को दायीं तरफ पीठ के ऊपर एक गोली मारी गयी है. सिर में भी चोट लगी है. घटनास्थल पर चश्मा, सिगरेट, खैनी का डिब्बा आदि बरामद किया गया. संभावना व्यक्त की जा रही है अपराधियों के बीच उठा-पटक के दौरान सिर में चोट लगी. उसके बाद अपराधी ने पीछे से पीठ के ऊपर गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही सन्नी की मौत हो गयी. डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
15 नवंबर को मुंबई जाता सन्नी
सन्नी ने 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस से मुंबई जाने के लिए शुक्रवार शाम रिजर्वेशन कराया था. परिजनों ने बताया कि दोस्त के साथ रिजर्वेशन कराने गया था. लेकिन घर आने के पूर्व गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गयी. साथ गये दोस्त से पुलिस पूछताछ कर रही है. हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है.
केला व्यवसायी पिता किसन साह ने बताया कि मुंबई में ही रह कर सन्नी काम करता था. कुछ दिन पूर्व मुंबई से आया था. छठ पर्व के बाद काम पर जाता. हत्या किस कारण से हुई, स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हत्या के बाद मां, पिता, नानी, सहित सभी परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि सन्नी बहुत सीधा-साधा था. कोई नशा नहीं करता था. देर रात हत्या से सभी सदमे में हैं. पुलिस शव को अपने कब्जे में कर हत्या के खुलासा करने में जुटी हुई है.

