भागलपुरसमीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सहकारिता विकास समिति की बैठक बुधवार को हुई. जिला सहकारिता पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि भागलपुर को 50,731 मैट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था. इसके विरुद्ध 42,691 मेट्रिक टन धान की खरीद की गयी है, जो लक्ष्य का 83 प्रतिशत है. इसमें 80 प्रतिशत उसना व 20 प्रतिशत अरवा चावल के लिये धान की खरीद का निर्देश प्राप्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

