संजीव झा, भागलपुर राज्य के प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के बिजली बिल बकाया के भुगतान करने की स्वीकृति राज्य सरकार ने दे दी है. सितंबर, 2025 तक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड व नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 28 करोड़ 30 लाख 28 हजार 163 रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. इसमें भागलपुर जिले के स्कूलों पर बकाया 80 लाख 10 हजार 903 रुपये है. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने विद्यालय प्रधान से बिजली बिल नहीं मांगने का निर्देश दिया है. पत्र की कॉपी भागलपुर के डीईओ को भी भेजी गयी है. संयुक्त सचिव ने स्पष्ट कहा है कि विद्यालय प्रधान से बिजली बिल मद में राशि की मांग न की जाये और बिजली कनेक्शन काटने की धमकी विद्यालय प्रधान को न दी जाये. कनेक्शन काटे जाने पर इसकी सारी जिम्मेवारी नॉर्थ व साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक की होगी. किस कंपनी का कितना बकाया साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत 17 जिले है, जहां के प्राथमिक व मध्य विद्यालय पर सात करोड़ 34 हजार 475 रुपये और माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर दो करोड़ 90 लाख 59 हजार 336 रुपये बकाया है. बिल भुगतान के बाद प्रधान देंगे एनओसी निर्देश दिया गया है कि बिजली बिल के भुगतान के बाद संबंधित विद्यालय के विद्यालय प्रधान से एनओसी प्राप्त कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी उपलब्ध कराया गये एनओसी से आश्वस्त हो लेंगे कि किसी विद्यालय में बिजली कनेक्शन काटने की स्थिति उत्पन्न न हो. बिजली कंपनी कनेक्शन नहीं काटने संबंधी पत्र देगी बिल भुगतान का आदेश प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को किसी भी विद्यालय का बिजली कनेक्शन नहीं काटने संबंधी पत्र निर्गत करेंगे. इसकी कॉपी संयुक्त सचिव को भी देंगे. पत्र उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में विभाग भुगतान पर पुनर्विचार करेगा. साथ ही सभी मीटर का अपडेट बकाया पेंडिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेजेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय किसी भी विद्यालय में कनेक्शन कटने की स्थिति में नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए वस्तुस्थिति से मुख्यालय को सूचित करेंगे. कहां कितना बकाया (रुपये में) जिले : माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा भागलपुर : 31,52,387 : 48,58,516 बांका : 6,56,271 : 52,45,787 जमुई : 17,59,269 : 22,70,960 लखीसराय : 9,03,121 : 19,67,092 मुंगेर : 21,50,035 : 30,01,150 अररिया : 5,28,976 : 47,03,899 कटिहार : 9,65,298 : 74,30,726 खगड़िया : 5,43,855 : 38,09,601 किशनगंज : 5,47,207 : 28,45,951 मधेपुरा : 4,93,181 : 40,96,835 पूर्णिया : 6,68,996 : 55,14,689 सहरसा : 3,09,264 : 51,06,819 सुपौल : 3,09,220 : 29,93,170
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

