भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिला के तिलका मांझी थाना अंतर्गत सैंडिक्स कम्पाउंड में आज आयोजित जीविका समूह की महिलाओं की सभा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे, पंडाल में लगे एक पंखा के अचानक गिर जाने से एक महिला घायल हो गयी. भागलपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने घायल महिला को इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
सभा में भाग लेने आयी थी महिला
भागलपुर के सिविल सर्जन डा0 विजय कुमार ने बताया कि घायल महिला रंजू देवी खतरे से बाहर है और उनका उपचार जारी है. यह हादसा मुख्यमंत्री के अभिभाषण के दौरान हुआ. सभा पंडाल में पंखा गिरने के बाद वहां बैठी अन्य महिलाएं घबराकर खड़ी हो गयीं और वहां शोरगुल एवं अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसके कारण मुख्यमंत्री को थोड़ी देर के लिए अपना संबोधन रोकना पड़ा.
सीएम ने रोका भाषण
बाद में मंच संचालक ने समझाकर लोगों को शांत किया. मौके पर तैनात पुलिस एवं प्रशासन कर्मियों के जख्मी महिला को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद मुुख्यमंत्री ने अपना अभिभाषण पूरा किया.घायल महिला नौगछिया पुलिस जिला इस्माईलपुर गांव की रहने वाली है और जीविका समूह की सदस्या है.

