-पटना-दुमका एक्सप्रेस भागलपुर तक ही रहेगी, गोड्डा पैसेंजर हंसडीहा तक ही चलेगीवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर शुक्रवार को बाराहाट-मंदारहिल के बीच सब-वे निर्माण के कारण रेलवे ने सात घंटे का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. सुबह 09.15 बजे से शाम 04.15 बजे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
पटना-दुमका एक्सप्रेस को भागलपुर में ही रोक दी जायेगी. यहीं से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पटना के लिए वापस रवाना होगी. भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन हंसडीहा से गोड्डा के बीच चलायी जायेगी. गोड्डा-रांची एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से चलेगी और रास्ते में किसी स्टेशन पर रोकी जा सकती है. यात्रियों को सलाह दी गयी है कि वे किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 या भागलपुर स्टेशन के सहायता नंबर 06412421232 पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि रेलवे ने इस सेक्शन पर 23 मई को भी सात घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया था.कैंसिल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 73441 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजरट्रेन नंबर 73444 भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजरट्रेन नंबर 73443 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है