इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक नया टोला जेएन मुखर्जी रोड निवासी अमरेश कुमार अमर से साइबर ठगों ने बिजली मीटर अपडेट करने का झांसा दे कर 7.18 लाख रुपये की ठगी कर ली है. पीड़ित ने साइबर थाना पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत की है तो दूसरी तरफ साइबर पुलिस पोर्टल पर भी कॉल कर रपट दर्ज करायी गयी है. पीड़ित का कहना है कि 11 दिसंबर को आठ बजे रात्रि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन किया गया और कहा गया कि बिजली मीटर अपडेट करना है. आपको एक सौ रुपये का रिचार्ज करना होगा. फोन करने वाले साइबर अपराधी ने एक लिंक उपलब्ध कराया. लिंक के माध्यम से अमरेश ने 100 रुपये का रिचार्ज किया. फिर उसे मैसेज के माध्यम से बताया कि आपका मीटर अपडेट हो रहा है, तीन मिनट का इंतजार करें. जब तीन मिनट के बाद बिजली मीटर अपडेट नहीं हुआ तो अमरेश ने फोन के एप के माध्यम से अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उसके खाते से 7.18 लाख रुपये की अवैध निकासी हो गयी है. उसी वक्त अमरेश ने साइबर पुलिस पोर्टल पर विधिवत शिकायत की. साइबर पुलिस मामला संज्ञान में आते ही छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

