12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों के नाम में सरनेम जोड़ना जरूरी

भागलपुर: अगर आपने अपने बच्चों के नाम में एक ही शब्द रखा है, तो उसमें सरनेम (उपनाम, कुलनाम, पदवी) जोड़ना जरूरी होगा. यानी अगर आपके बच्चे का नाम केवल जय, शिवम या इसी तरह के एक ही शब्द के कोई और नाम हैं, तो उसमें कोई और नाम या टाइटिल जोड़ने के लिए सोचना अभी […]

भागलपुर: अगर आपने अपने बच्चों के नाम में एक ही शब्द रखा है, तो उसमें सरनेम (उपनाम, कुलनाम, पदवी) जोड़ना जरूरी होगा. यानी अगर आपके बच्चे का नाम केवल जय, शिवम या इसी तरह के एक ही शब्द के कोई और नाम हैं, तो उसमें कोई और नाम या टाइटिल जोड़ने के लिए सोचना अभी से शुरू कर दीजिए. आइसीएसइ स्कूलों ने इसका पालन करना आवश्यक कर दिया है. इसके लिए यह जरूरी नहीं कि उसमें जातिगत टाइटिल ही जोड़ें, अभिभावक कोई भी सरनेम जोड़ने के लिए स्वतंत्र होंगे.

दरअसल आइसीएसइ ने बच्चों को भविष्य में आनेवाली परेशानी को देखते हुए बच्चों के नाम में सरनेम जोड़ने का निर्णय लिया है. किसी बैंक में खाता (एकाउंट) खुलवाने के समय कुछ बैंक एक शब्द वाले नाम के व्यक्ति का खाता खोलने से मना कर देता है. पासपोर्ट व वीजा बनवाने के समय सरनेम होना आवश्यक है. लिहाजा एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है.

इससे बच्चे भविष्य में होनेवाली दिक्कतों से बच सकेंगे. जिन बच्चों का एक शब्द का नाम है, उनके अभिभावकों को आइसीएसइ स्कूल ने सूचना दी है कि वे अपने बच्चों का उपनाम भी बतायें ताकि उनका नौवीं कक्षा में नये नाम से पंजीयन किया जा सके. एक शब्द के नाम के बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के नाम में सरनेम जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए कुछ अभिभावक इंटरनेट पर बच्चों के नाम तलाश रहे हैं, तो कुछ माता-पिता आपस में ही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विचार कर रहे हैं कि बच्चों के नाम में कौन सा उपनाम जोड़ें. कुछ अभिभावक ज्योतिषी से भी सलाह ले रहे हैं. अभिभावक इस बात पर ज्यादा

ध्यान दे रहे हैं कि नाम ऐसा हो कि वह सुनने में प्यारा व आकर्षक लगे. एक अभिभावक ने बताया कि उन्होंने काफी सोच-समझ कर अपने बेटा का नाम ‘सार्थक’ रखा था. अब उनके सामने मजबूरी है कि सार्थक के साथ क्या जोड़ें. हालांकि उनके घर में यह तय हुआ है कि अब वे अपने बेटे का नाम ‘सार्थक सत्यप्रिय’ रखेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel