-वोटिंग प्रतिशत में और होगी वृद्धि, डीएम ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में ओवरऑल 67.41 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि, वोटिंग के आंकड़े जोड़ने का काम जारी है. वोटिंग प्रतिशत में और वृद्धि होगी. कुछ जगहों पर इवीएम में तकनीकी खराबी हुई थी, जिसे समय रहते दुरुस्त कर लिया गया. इस बात की जानकारी मतदान संपन्न होने के बाद अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने दी. वहीं एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि जिले में कुल 160 लोगों को डिटेंशन किया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
मतदाताओं व जागरूकता कार्यक्रम करनेवालों का किया धन्यवाद
डीएम ने कहा कि रिकॉर्ड मतदान करने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद. उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करनेवाली संस्थाओं और आम मतदाताओं के प्रति भी आभार व्यक्त किया.नाम जुड़वाने में पीछे रहे लोग वोटिंग से रहे होंगे वंचित
डीएम ने कहा कि इस बार स्पेशल इंटेन्शिव रिवीजन में सभी मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने का मौका दिया गया था. 13 से अधिक बार राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर इसे अपडेट करने के लिए कहा गया. इसके बाद चुनाव में नामांकन की आखिरी तिथि से एक दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का मौका दिया गया. फिर कोई अपना नाम जोड़वा नहीं पाये होंगे, तो वही मतदान से वंचित रहे होंगे. ऐसा डीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा.वर्ष 2020 के मुकाबले वोटिंग
विस क्षेत्र : 2020 : 2025ओवरऑल : 57.12 : 67.53गोपालपुर : 60.28 : 69.19बिहपुर : 58.06 : 65.57कहलगांव : 62.02 : 73.02भागलपुर : 48.44 : 56.85पीरपैंती : 59.03 : 71.68सुलतानगंज : 52.13 : 65.59नाथनगर : 59.82 : 70.61(रात 09.00 तक का अपडेट)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

