– अधिकारी करें जनप्रतिधि का सम्मान- सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी बीमारी की दवा को रखा जाये
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिला परिषद भागलपुर के सामान्य बोर्ड की बैठक बुधवार को हुई. इसमें जिला परिषद सदस्य ने अपने जिप क्षेत्र की योजना सहित क्षेत्र की समस्या के बारे में जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष मिथुन कुुमार ने की. बैठक में जिप उपाध्यक्ष प्रणय कुमार, उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद निधि से सभी 16 प्रखंडाें में नये चापाकल लगाये जायेंगे. जो चापाकल खराब हैं उसे जल्द से जल्द ठीक कर संबंधित विभाग के अधिकारी सूचित करें. जिप अध्यक्ष ने बताया कि पीएचइडी विभाग द्वारा जिले के हर पंचायत में 10 नये चापाकल लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि हर पंचायत के हाइस्कूल व मिडिल स्कूल में लाइब्रेरी बनायी जायेगी. जिप अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि जनप्रतिनिधियों की बातों को सुना जाये और उनका सम्मान किया जाये. बैठक में बिहपुर की जिप सदस्य रेणु चौधरी, जिला परिषद सदस्य गौरव राय ने अपनी बात रखी.
कई सालों से स्वास्थ्य केंद्र में में जमे कर्मचारियों का किया जाये तबादला
जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि कई जिला परिषद सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं व डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति के साथ महिला डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति का मामला उठाया है. बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन से कहा गया कि स्वास्थ्य केंद्र व रेफरल अस्पतालों में सिर्फ खांसी-सर्दी ही नहीं हर बीमारी की दवा रखी जाये. साथ ही जहां जरूरत वाली जगहों पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति किया जाये. महिला डॉक्टर प्रतिनियुक्त किया जाये. जिप अध्यक्ष यह भी कहा कि कई सालों से जमे कर्मियों का तबादला किया जाये. वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने खाद की कालाबाजारी व जर्जर स्कूलों का मामला उठाया.
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, विद्युत व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीडीसी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी जिप सदस्यों के फोन कॉल को रिसिव करेंगे व योजनाओं के निरीक्षण में सभी सदस्यों को पूर्व से सूचित करेंगे.बैठक की मुख्य बातें
– जन संसाधन विभाग मानसून के पहले जिले के सभी जर्जर रिंग बांध की मरम्मत सुनिश्चित करे. – जिला परिषद क्षेत्र में नयी दुकानों का निर्माण व पहले से बनी दुकान चला रहे जिन दुकानदारों ने बकाया राशि नहीं दी है, उससे दुकान खाली करायी जायेगी.– जर्जर हो चुके स्कूलों का जीर्णोद्धार होगा .- जिप क्षेत्र के जर्जर बिजली तार व पोल को बदला जायेगा.
– जिला परिषद की परिसम्पत्तियों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने का समर्थन किया गया.– खगड़ा अस्पताल की भूमि को अतिक्रमणमुुक्त कराने का अनुरोध किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है