8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर में जब्त 51 हजार सीएफटी बालू की होगी नीलामी

विभिन्न स्थानों पर जब्त की गयी बालू की मात्रा करीब 51 हजार सीएफटी है. इसे सुरक्षित रखना कठिन हो गया है. इसी को देखते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने जब्त बालू की नीलामी कराने की तैयारी शुरू कर दी है.

भागलपुर जिले में अवैध ढुलाई के दौरान जब्त बालू का भंडारण अब खान व भूतत्व विभाग के लिए चुनौती बन गया है. विभिन्न स्थानों पर जब्त की गयी बालू की मात्रा करीब 51 हजार सीएफटी है. इसे सुरक्षित रखना कठिन हो गया है. इसी को देखते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने जब्त बालू की नीलामी कराने की तैयारी शुरू कर दी है. नीलामी के लिए कमेटी गठित, एडीएम को भेजी गयी फाइल खान एवं भूतत्व विभाग की ओर से बालू नीलामी को लेकर एक समिति का गठन किया गया है. नीलामी से संबंधित पूरी फाइल स्वीकृति के लिए एडीएम को भेज दी गयी है. एडीएम की सहमति मिलने के बाद बालू की वास्तविक बाजार कीमत तय की जायेगी. रियल वेल्यू तय होने के बाद समिति के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दी जायेगी. विभाग की ओर से निविदा जारी कर नीलामी की जायेगी. नीलामी से प्राप्त होने वाली पूरी राशि सीधे सरकारी खजाने में जमा करायी जायेगी. इससे न केवल जब्त बालू के सुरक्षित भंडारण की समस्या का समाधान होगा, बल्कि राजस्व संग्रह के लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी. खनन विभाग का मानना है कि समय पर नीलामी कराये जाने से अवैध खनन और ढुलाई के खिलाफ कार्रवाई को भी मजबूती मिलेगी. सरकारी राजस्व में बढ़ोतरी होगी. बांका में जब्त बालू की नीलामी के लिए निविदा जारी बांका जिले में विभिन्न थाना कांडों में जब्त पीले बालू की नीलामी के लिए निविदा जारी कर दी गयी है. सात जनवरी को समाहरणालय स्थित मिनी सभागार में खुले डाक के माध्यम से निर्धारित शर्तों के अधीन किया जायेगा. अपरिहार्य कारणवश यदि निर्धारित तिथि को नीलामी नहीं होती है तो वैसी स्थिति में अगले कार्य दिवस को खुली नीलामी करायी जायेगी. जब्त बालू की नीलामी की जायेगी. कमेटी गठित कर ली गयी है. एडीएम को फाइल भेज दी गयी है. हस्ताक्षर होने के साथ रियल वेल्यू तय कर नीलामी की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. महेश्वर पासवान, जिला खनिज विकास पदाधिकारी खान व भूतत्व विभाग, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel