– होली मिलन समारोह पर अश्लील गाना को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी
प्रतिनिधि, नवगछिया.
होली मिलन समारोह पर अश्लील गाना को लेकर विधायक ने सफाई दी है. विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों से बात करते हुए कही कि उन्होंने कोई गंदी बात नहीं की है. कोई और माइक पर यह बात बोल गया. उनका कहना है कि लोग उन्हें गलत ठहरा रहे हैं. उन्होंने होली मिलन समारोह करवाया. वह कहते हैं कि कार्यक्रम में डांस करने वाली उनकी परिचित थी, लड़का भी शहर का ही था. उसमें होली गाते-गाते वह मंच से उतर गयी. उन्होंने उत्साह बढ़ाने के लिए 500 का नोट निकाल कर उसे दे दिया. इस दौरान वह गाल पर सट गया. उन्होंने कहा कि उनकी कोई गलत नियत नहीं थी, ऐसा होता तो वह उसका गाल पकड़ लेते.कार्यक्रम में पत्नी और बच्चे भी थे मौजूद
गोपाल मंडल ने कहा कि 10 मार्च को नवगछिया उच्च विद्यालय में कार्यक्रम था छैला बिहारी के साथ. पहले वह जाना नहीं चाह रहे थे. लोगों ने बहुत बुलाया फिर वह पहुंचे तो वहां पकड़-पकड़ कर उनसे डांस करवाने लगे. उन्होंने बताया कि वहां सिंगर छैला बिहारी भी थे, इसी में पानी में बुनका बुनकै छै कुछ ऐसा अपशब्द बात वहां बोला गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उनकी पत्नी और बच्चा बैठा था. वह अपशब्द कैसे बोल सकते हैं. बता दें कि कार्यक्रम को लेकर वायरल वीडियो की चारों ओर आलोचना हो रही है. इस पर विधायक ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, न ही उनकी पार्टी को कोई फर्क पड़ता है. ऐसा इल्जाम लगते रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है