= जगदीशपुर बायपास थाना क्षेत्र और लोदीपुर इलाके में की अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी
= अवैध बालू की ढुलाई रोकने के लिए रास्ते को खोदा, वाहनों को भी किया जब्तवरीय संवाददाता, भागलपुर
अवैध खनन की ढुलाई के विरुद्ध खनन विभाग ने सोमवार को छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कई जगहों पर कार्रवाई की. वाहनों को जब्त कर जुर्माना भी लगाया गया. खनिज विभाग अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि अलग-अलग जगहों से पांच ट्रैक्टर जब्त किये गये, जिसमें दो को वाहन मालिक लेकर भागने में सफल रहा लेकिर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. जगदीशपुर खान निरीक्षक, भागलपुर एवं थानाध्यक्ष द्वारा कुल चार स्थानों पर जेसीबी द्वारा बालू के अवैध परिवहन में प्रयोग किये जा रहे संभावित रास्तों को कटवाया गया है. जगदीशपुर बायपास थाना क्षेत्र में खनन एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था), भागलपुर के नेतृत्व में खान निरीक्षक भागलपुर एवं थानाध्यक्ष लोदीपुर द्वारा अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. हालांकि, दोनों ट्रैक्टर लेकर उसके मालिक भाग निकले. दोनों ट्रैक्टर के चालक को पकड़ लिया गया. पकड़ाये चालकों में एक रजौन के नवटोलिया का है, तो दूसरा मझगांय का है.गाड़ी मालिक के साथ ही गाड़ी छुड़ाने का प्रयास करने वाले 10-15 अज्ञात पर केस
वहीं 10-15 अज्ञात व्यक्ति गाड़ी छुड़ाने का प्रयास किया. दोनों वाहनों को जब्त किया गया. हालांकि बताया कि गाड़ी को थाना लाने के क्रम में जबरदस्ती गाड़ी को छुड़ा कर भाग गया. साथ ही बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर भागने के क्रम में एक चालक का मोबाइल गिर गया, जिसे पुलिस बल द्वारा प्राप्त किया गया है. पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने के बावजूद वह बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर जबरदस्ती भाग गया. खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकारी कार्य में आधा डालने, अपराधी को भगाने, बिना वैध कागजात के बालू का परिवहन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है