कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार की ओर से मधुबनी में आयोजित होने वाले दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने भागलपुर जिले के 31 युवा प्रतिभागियों को सोमवार को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दो दल-प्रमुखों के साथ प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर मधुबनी के लिए प्रस्थान कराया. मौके पर सहायक समाहर्ता अंकित रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, किलकारी के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन मधुबनी जिले में 23 व 24 दिसंबर को किया जाएगा, जबकि भागलपुर से गए सभी प्रतिभागियों की वापसी 25 दिसंबर को होगी. जिले से रवाना हुए प्रतिभागियों में कविता, कहानी लेखन, वक्तृता, समूह लोक गायन, समूह लोक नृत्य एवं चित्रकला विधा में जिला स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले युवा शामिल हैं. सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागलपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी युवा भागलपुर की संस्कृति और कला का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इन युवाओं की अगली मंजिल राष्ट्रीय स्तर होगी. उन्होंने युवाओं से अंगिका संस्कृति की लोक गाथाओं को प्रस्तुत करते हुए मधुबनी में भागलपुर का परचम लहराने का आह्वान किया. वहीं जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तर पर शिष्टाचार, संस्कार और अंगिका संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करना है, ताकि अधिक से अधिक विधाओं में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

