भागलपुर
टीएमबीयू में 22 मार्च को होने वाले सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल व वित्त समिति का चुनाव होना है. नामांकन के बाद बुधवार को नाम वापसी का समय निर्धारित था, लेकिन किसी आवेदक ने नाम वापस नहीं लिया है. इस बाबत समिति ने प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी है. तीनों चुनाव में कुल 18 पदों के लिए 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. इसमें आठ अपने-अपने ग्रुप में निर्विरोध हैं. उनकी जीत की घोषणा 22 मार्च को होगी. शेष के लिए मतदान होगा.
विवि से जारी सूची के अनुसार मुश्फिक आलम प्रोफेसर व रीडर कैडर से सामान्य श्रेणी के सीट के लिए निर्विराेध प्रत्याशी है. सिंडिकेट के शिक्षकेतर संवर्ग की सामान्य श्रेणी के कुल दो पदाें पर मृत्युंजय सिंह गंगा व शैलेश प्रसाद सिंह दावेदार हैं. उनका चयन भी पक्का है. इसी संवर्ग की ओबीसी काेटि की एकमात्र सीट पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शंभु दयाल खेतान अकेले प्रत्याशी है. एससी-एसटी काेटि के एकमात्र सीट के लिए सिर्फ महादेव मंडल उम्मीदवार है. एकेडमिक काउंसिल परिषद के लिए तीन संकायाें से इतने ही उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. उनका भी चयन तय माना जा रहा है. मानविकी संकाय से अमिताभ चक्रवर्ती, साइंस से संदीप कुमार व सामाजिक विज्ञान से संताेष कुमार प्रत्याशी हैं. सिंडिकेट के शिक्षक संवर्ग प्राेफेसर या रीडर कैडर में ओबीसी काेटि की एक सीट के लिए सुधीर कुमार सिंह व केके मंडल आमने-सामने हैं. लेक्चरर या असिस्टेंट प्राेफेसर कैडर की सामान्य श्रेणी की एक सीट के लिए पांच उम्मीदवार है. इसमें राजेश तिवारी, विवेक कुमार हिंद, आनंद कुमार मिश्रा, निर्लेश कुमार, उमेश प्रसाद नीरज उम्मीदवार है. एससी-एसटी काेटि की एक सीट के लिए दीपक कुमार दिनकर व मुकेश कुमार उम्मीदवार हैं. वित्त कमेटी चुनाव के लिए चार सीट हैं. इसमें पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मुजफ्फर अहमद, आशीष कुमार सिंह, दिव्य प्रियदर्शी, गाैरीशंकर डाेकानिया व शैलेश कुमार उम्मीदवार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है