सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में शनिवार को राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-17 बालक एवं बालिका बॉक्सिंग चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सूबे के विभिन्न जिलों से करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 10 चयनकर्ता एवं तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. चयन प्रतियोगिता में अलग-अलग वेट कैटेगरी में 13-13 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि तकनीकी पदाधिकारी में राहुल कुमार, मेहंदी हसन, सुमन कुमार, उज्ज्वल कुमार, शिवम कुमार, ज्योति प्रकाश, अशोक कुमार, पवन कुमार व विद्या राय की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चयनित खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय बॉक्सिंग अंडर-17 बालक वर्ग में प्रतियोगिता 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित की जायेगी. मौके पर जय कुमार सोनी, हेमंत लाल, तुलसी कुमार, प्रतीक कुमार, भारतेंदु कुमार गौतम, भारतेंदु कुमार, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, अमीर खान आदि मौजूद थे.
अंडर-17 बालिका वर्ग :
खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, अंजली कुमारी, रश्मि कुमारी, सिद्धि कुमारी, नित्या पांडे, संस्कृत सिंह, रेंसी सिंह, आयशा कुमारी, अर्पिता कुमारी, खुशी रंजन एवं समीक्षा श्रद्धा का चयन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

