भागलपुर : भागलपुरवासियों का मेट्रो या मोनो रेल पर सफर का सपना जल्द ही पूरा होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है. नगर निगम क्षेत्र में 27.45 करोड़ की लागत से 165 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करने के दौरान टाउन हॉल में आयोजित समारोह को नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पटना के बाद मेट्रो या मोनो रेल शुरू करने के लिए भागलपुर को ही चयनित किया गया है. शिलान्यास में उन्होंने नगर निगम पार्षदों, कर्मचारियों व भागलपुरवासियों को कई सौगात दी.
* धरातल पर उतार कर लेंगे दम : समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पटना में मेट्रो या मोनो रेल चलाने को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है और 31 मार्च तक हर हाल में इसे धरातल पर उतार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस दिन पटना में मेट्रो परिचालन की दिशा में काम शुरू हो जायेगा, उसके तुरंत बाद भागलपुर में भी इसके परिचालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. यदि अगली बार भी सरकार में रहने का मौका मिला तो इसे भी धरातल पर उतार कर ही दम लेंगे. इससे पूर्व मंत्री ने पिछड़ा क्षेत्र विकास अनुदान मद की 51, चतुर्थ राज्य वित्त आयोग मद की 50, राज्य योजना की 18 व मलिन बस्ती योजना मद की 46 योजनाओं का शिलान्यास किया.
* पानी की दिक्कत पर लिखित सुझाव लें
समारोह के दौरान महापौर व उपमहापौर के साथ-साथ विभिन्न पार्षदों ने मंत्री के समक्ष विभिन्न मांगें रखी. समारोह की अध्यक्षता महापौर दीपक भुवानिया ने की. इस दौरान शहर में वाटर सप्लाइ के लिए काम करनेवाली एजेंसी बुडको के परियोजना प्रबंधक विजय शर्मा ने पेयजल आपूर्ति परियोजना की विस्तार से जानकारी दी. उनकी परियोजना को लेकर नगर विकास मंत्री ने कहा कि सर्वे का काम जल्द समाप्त करें, ताकि साल के अंत तक धरातल पर काम भी शुरू हो सके. इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर संबंधित वार्ड में पानी की दिक्कत पर लिखित सुझाव लें.
इस सुझाव को वह कंपनी को भेजेंगे, ताकि कम समय में व सही तरीके से इस काम को अंजाम दिया जा सके. इस मौके पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा, सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय, नगर परिषद सुलतानगंज की अध्यक्ष दयावती देवी, नगर पंचायत नवगछिया की अध्यक्ष इंदिरा देवी, नगर निगम की उप महापौर प्रीति शेखर, महादलित आयोग के सदस्य संजय राम, नगर आयुक्त अवनीश कुमार, नगर सचिव देवेंद्र सुमन, जदयू के राज्य उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, कुणाल किशोर आनंद, कृष्णा सिंह, नगर निगम के सभी पार्षद व कर्मचारी उपस्थित थे.
* 31 दिसंबर तक नगर बस सेवा
नगर विकास मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि पटना में नगर बस सेवा शुरू हो चुकी है और अब भागलपुर की ही बारी है. उन्होंने घोषणा की कि 31 दिसंबर से पहले नगर बस सेवा शुरू हो जायेगी. इसमें निगम की अपनी बस होगी, जो नवगछिया, सुलतानगंज व कहलगांव तक का भी सफर तय करेगी. बाद में बस सेवा शुरू करने को लेकर सड़क अतिक्रमण, अव्यवस्थित यातायात आदि को लेकर आनेवाली परेशानी के संबंध में पूछने पर उन्होंने तत्काल नगर आयुक्त को बुला कर शहर में अतिक्रमित स्थानों को चिह्नित करते हुए लगातार अभियान चला कर उसे हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने इस अभियान को तत्काल शुरू करने को कहा, ताकि आनेवाले पर्व त्योहार के दौरान भी लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि 31 दिसंबर तक नगर बस सेवा अवश्य शुरू होगी.
* 27.45 करोड़ की लागत से नगर निगम क्षेत्र की 165 विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
* टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री ने दी भागलपुर को कई सौगात