14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: होली को लेकर 14 दमकल गाड़ी तैयार, जरूरत पर करें फोन, नंबर जारी

होली को लेकर भागलपुर अग्निशमन विभाग की ओर से लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. होलिका दहन से पूर्व अग्निशमन दमकल वाहनों की पोजिशनिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है.

– होली को लेकर भागलपुर अग्निशामालय की ओर से तैयारी पूरी- आज से लागू हो जायेगी व्यवस्था

संवाददाता, भागलपुर

होली को लेकर भागलपुर अग्निशमन विभाग की ओर से लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. होलिका दहन से पूर्व अग्निशमन दमकल वाहनों की पोजिशनिंग का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा थानाें में प्रतिनियुक्त छोटी दमकल गाड़ियों को भी स्टैंडबाय में रखा गया है. अग्निशमन विभाग की ओर से होलिका दहन को लेकर हर क्षेत्र में क्यूआरटी बनायी गयी है, जोकि आग लगने की सूचना पर सबसे पहले रिस्पांस करेंगे और घटनास्थल पर पहुंचेंगे. विभाग की ओर से अग्निशमन विभाग से सहायता लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

शहर में स्थल चिह्नित कर दमकल गाड़ियों की प्री-पोजिशनिंग की जा रही

अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय ने बताया कि वर्तमान में अग्निशमन भागलपुर अनुमंडल के पास 9 छोटे मिस्ट दमकल गाड़ियां और पांच बड़ी वाटर टेंडर गाड़ियां हैं. होलिका दहन के दिन शहर के विभिन्न इलाकों को चिह्नित कर वहां पर इन सभी वाहनों की प्री पोजिशनिंग की जा रही है. इसके अलावा सभी वाहनों के साथ एक-एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है. जोकि सूचना मिलने पर हर हाल में जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि होलिका दहन को लेकर क्या करें और क्या न करें संबंधित पम्प्लेट पूरे शहरी इलाके में बंटवाया जा रहा है. जिस दिन होलिका दहन किया जायेगा उस दिन संबंधित समितियों से अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी मुलाकात कर उन्हें बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर आगाह करेंगे.

हेल्पलाइन नंबर :

10111274858058967485805897इसके अलावा आग लगने की स्थिति में संबंधित थानों और जिला कंट्रोल रूम से भी संपर्क कर अग्निशमन विभाग की सहायता ली जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel