Advertisement
युवक पर फेंका बम, गंभीर रूप से घायल
भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तुगांव से सटे गेहूं के खेत में बम फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां पर घायल युवक ने दो साल पुराने रंजिश में पांच लोगों पर बम फेंकने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल […]
भागलपुर: लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तुगांव से सटे गेहूं के खेत में बम फटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां पर घायल युवक ने दो साल पुराने रंजिश में पांच लोगों पर बम फेंकने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पाकर घटनास्थल की जांच को पहुंची पुलिस को बम के अवशेष मिली हैं. पुलिस रंजिश में बम से हमला करने, खेत जाने के दौरान बम पर पैर पड़ने से फटने और बम बनाने के दौरान हुई घटना तीनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक को डाॅक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है. मायागंज अस्पताल में इलाजरत लोदीपुर उस्तुगांव के मो सलमान ने बताया कि शाम के वक्त वह खेत में अकेला बैठा था. इस दाैरान उसके गांव के मो अंसार, मिक्कू, मुजम्मिल, गोकुल और मो शेरू वहां आ गये और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करने लगे. देखते ही देखते उक्त आरोपियों ने बम निकाला और उस पर फेंक दिया. बम फटने से उसका पैर जख्मी हो गया और शरीर के अन्य अंग भी जख्मी हो गये है. सलमान ने बताया कि दो वर्ष से आरोपियों और उसके बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चली आ रही थी.उक्त लोगों ने गांव की एक लड़की का यौन शोषण करने के आरोप में उसके भाई पर केस दर्ज कराया था. उक्त मामले को लेकर उनके बीच दुश्मनी हो गयी थी. उन्होंने उसी रंजिश को लेकर शुक्रवार को उसपर बम से हमला कर दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर लाल बहादुर ने बताया कि घटनास्थल की जांच में बम का कोई स्प्लटर बरामद नहीं हुआ है. युवक के आरोप के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की गई, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement