21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब रथ में बेडरोल लेना होगा अनिवार्य

आइआरसीटीसी वेबसाइट पर 15 मई के बाद की बुकिंग पर दिख रहा बदलाव भागलपुर : भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ में यात्रियों के लिए रेलवे बेडरोल लेना अनिवार्य होने जा रहा है. यदि ऐसा हुआ, तो आने वाले दिनों में उन यात्रियाें के लिए किराया का बोझ बढ़ेगा, जिसे सफर […]

आइआरसीटीसी वेबसाइट पर 15 मई के बाद की बुकिंग पर दिख रहा बदलाव

भागलपुर : भागलपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली गरीब रथ में यात्रियों के लिए रेलवे बेडरोल लेना अनिवार्य होने जा रहा है. यदि ऐसा हुआ, तो आने वाले दिनों में उन यात्रियाें के लिए किराया का बोझ बढ़ेगा, जिसे सफर के दौरान बेडरोल की आवश्यकता नहीं पड़ती है. यात्रियों को दिल्ली तक का थर्ड एसी का किराया 1025 रुपये लगने लगेगा.
वर्तमान में किराया एक हजार रुपये है. केवल उन यात्रियों को अभी 1025 रुपये किराया लगता है, जो बेडरोल लेते हैं. दरअसल, ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे आमतौर पर बेडरोल मुहैया कराता है, जिसका शुल्क किराये में शामिल रहता है.
लेकिन, केवल गरीब रथ में ही बेडरोल का शुल्क यात्री अपनी इच्छा से देता है. ऑनलाइन बुकिंग के दौरान बेडरोल के लिए ऑप्शनल कॉलम भी बना है, जिसकी शुल्क 25 रुपये दर्शाता है. मगर, यह कॉलम 15 मई के बाद यात्रियों को नहीं मिल रहा और किराया भी एक हजार की जगह 1025 दिखने लगा है. गरीब रथ में बेडरोल अनिवार्य करने के मामले में पूर्व रेलवे के दिप्तीमय दत्ता ने बताया कि अभी तक कोई नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है.
बेडरोल चोरी होने की घटनाओं के बाद लिया फैसला : रेलवे के अनुसार एसी कोच में बेडरोल की चोरी होने की घटनाओं के बाद फैसला लिया गया है. अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह गरीब रथ में भी यात्रियों के लिए इसे 15 मई के बाद लेना अनिवार्य हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें