जलकल अधीक्षक ने कहा पीएचइडी लैब में नहीं हो रही थी पानी जांच, प्रयोगशाला का सामान लगने के बाद पांच दिन से शुरू हुआ है जांच का काम
भागलपुर : पीएचइडी लैब में लगभग दो माह से वाटर वर्क्स के आने वाले गंगा के पानी की जांच नहीं हो रही थी. लगभग दो माह से आधे शहर के लोग बिना जांच किया पानी ही पी रहे थे. पांच दिनों से फिर से पानी की जांच पीएचइडी लैब में शुरू हुई है. हर दिन एक बार पानी का सेंपल पीएचइडी कर्मियों द्वारा वाटर वर्क्स से जल कल शाखा के कर्मियों के सामने लिया जा रहा है.
हर दिन एक बार पानी का सेंपल की जांच होती है. लेकिन दो माह से पानी जांच नहीं हो रही थी. निगम के जल कल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि पीएचइडी प्रयोगशाला में लगभग दो माह से जांच बंद था. पांच दिन से जांच हो रही है. एक दिन में एक बार जांच होती है. पानी की जांच के लिए पीएचइडी कर्मी आते हैं.
कई माह बीत गये लेकिन अभी तक वाटर वर्क्स में जांच प्रयोगशाला का निर्माण नहीं हो पाया है. जबकि जुलाई में जलापूर्ति का जिम्मा निगम को बुडको ने पैन इंडिया एजेंसी से हैंड ओवर कर दिया था. लेकिन अभी तक प्रयोगशाला का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. प्रयोगशाला को लेकर जलकल अधीक्षक ने कहा कि कोशिश में लगे हैं कि जल्द प्रयोगशाला बन जाये.
जब जलापूर्ति याेजना को पैन इंडिया एजेंसी देखती थी तो पानी का सेंपल लेकर अपने प्रयाेगशाला में पानी की जांच करती थी. बुडको के सामने पानी का सेंपल लिया जाता था. इसकी जांच एजेंसी अपनी प्रयोगशाला में करती थी. हर 15 दिन में पीएचइडी के लैब में पानी की जांच होती थी.