भागलपुर : शाहकुंड की भुलनी पंचायत मैदान में जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से बिहार को सूखा और बाढ़ जैसी समस्याओं का हर साल सामना करना पड़ रहा है. समय रहते सचेत होना पड़ेगा, प्रतिकूल मौसम के कारण हम बहुत संकट में पड़ने वाले हैं.
Advertisement
मौसम में असमय बदलाव से खतरा समय रहते सचेत हो जाएं : नीतीश
भागलपुर : शाहकुंड की भुलनी पंचायत मैदान में जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से बिहार को सूखा और बाढ़ जैसी समस्याओं का हर साल सामना करना पड़ रहा है. समय रहते सचेत होना पड़ेगा, प्रतिकूल मौसम के कारण हम बहुत संकट में पड़ने वाले हैं. […]
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी की सुरक्षा के लिए बिहार सरकार ने जल-जीवन-हरियाली योजना की शुरू की है. जल-जीवन-हरियाली वाक्य में बीच में जीवन है, उसके एक तरफ जल और दूसरी तरफ हरियाली है. बिना जल और हरियाली के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. हमारा जीवन जल और जीवन पर निर्भर है, नहीं तो जीवन संकट में आ जायेगा. इसी अभियान को सफल बनाने के लिए वह पूरे बिहार में लोगों से मिल रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव शृंखला में शामिल होकर संकल्प लें. 2018 में 14 हजार किलोमीटर लंबी शृंखला लगी थी. इस बार 16 हजार किलोमीटर शृंखला का लक्ष्य रखा गया है. इसमें सभी हिस्सा लेकर इसे सफल बनाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement