27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी का 60 फीसदी काम जून तक हो पूरा, नहीं तो प्रधानमंत्री से करेंगे शिकायत

भागलपुर : सांसद अजय मंडल ने नववर्ष पर सभी विभागों के साथ बैठक कर भागलपुर संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का टास्क दिया. पदाधिकारियों से कहा कि विकास कार्य में कोताही बरतने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की जायेगी. परिसदन में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी, सात निश्चय योजना, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत […]

भागलपुर : सांसद अजय मंडल ने नववर्ष पर सभी विभागों के साथ बैठक कर भागलपुर संसदीय क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का टास्क दिया. पदाधिकारियों से कहा कि विकास कार्य में कोताही बरतने पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत की जायेगी. परिसदन में आयोजित बैठक में स्मार्ट सिटी, सात निश्चय योजना, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न विभागों में चल रहे कामकाज की विस्तार से समीक्षा की. समीक्षा का संचालन सांसद प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने किया. बैठक में प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता राजेश झा राजा ने सभी विभागों से कहा कि काम को गुणवत्तापूर्ण व समय पर पूरा करें. अनियमितता पर विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

स्मार्ट सिटी योजना की समीक्षा में बताया गया कि 418.09 करोड़ का आवंटन मिला, जबकि 16.82 करोड़ खर्च हुए. सांसद ने कहा कि जून तक 60 प्रतिशत काम पूरा नहीं हुआ, तो प्रधानमंत्री से लिखित शिकायत करेंगे. स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों ने कहा कि मार्च तक काम दिखने लगेगा. रूफटॉप सोलन, आइसीसीसी भवन व सैंडिस कंपाउंड स्मार्ट दिखेगा.
सांसद ने स्वच्छता में भागलपुर का पायदान कम होने पर आपत्ति जतायी. डस्टबिन नहीं बंटने, शवदाह गृह को चालू करने व शहर के आसपास कूड़ा नहीं फेंकने की बात कही. नमामि गंगे योजना से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को शुरू करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी के सीइओ सुनील कुमार, चीफ जीएम ब्रजेश कुमार, मैनेजर टेक्निकल पंकज कुमार थे.
124 ग्रामीण सड़कों का रखरखाव नहीं: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जिले में 124 योजनाओं के पूरे होने की बात कही गयी. टूटी सड़कों का रखरखाव कराने का निर्देश सांसद ने दिया.
राजपुर मुरहन पथ को 31 मार्च तक मोटेरेबल बनाने का निर्देश दिया. एनएच 80 में खराब पत्थर के इस्तेमाल का मुद्दा उठा. प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक भार वाले वाहन के चलने से सड़क टूट रही है. तीन जगह धर्मकांटा लगाया जायेगा. मार्च से बायपास टोल प्लाजा की शुरुआत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें