भागलपुर : टाउन हॉल के सामने दीपनगर कॉलोनी स्थित आरके हाउस में रविवार को सुर संसार सितार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ. सितार गुरु प्रवीर के शिष्यों ने सितार वादन किया.
Advertisement
सितार वादकों ने किया लंबा संघर्ष, कला केंद्र प्रबंध कमेटी रही निष्क्रिय
भागलपुर : टाउन हॉल के सामने दीपनगर कॉलोनी स्थित आरके हाउस में रविवार को सुर संसार सितार प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हुआ. सितार गुरु प्रवीर के शिष्यों ने सितार वादन किया. संस्थापक प्रवीर ने कहा कि 2014 से लगातार कला केंद्र में सितार विधा की प्रतिष्ठा और पुनर्स्थापना करने के लिए सितार वादकों ने एक […]
संस्थापक प्रवीर ने कहा कि 2014 से लगातार कला केंद्र में सितार विधा की प्रतिष्ठा और पुनर्स्थापना करने के लिए सितार वादकों ने एक लंबा संघर्ष किया, किंतु कला केंद्र प्रबंध कमेटी ने निष्क्रियता दिखायी और सितार प्रशिक्षु तथा शिक्षक की उपेक्षा की.
नामांकित छात्रों की परीक्षा तक नहीं ली गयी. सितार वादन जैसी विधा को बंद करने की साजिश की गयी. विधा को बंद करने के लिए विश्वविद्यालय को पत्र तक लिखा गया. इंसाफ पाने के लिए सितार प्रशिक्षुओं ने काफी भागदौड़ की.
कला केंद्र में सितार विधा को बंद करने की साजिश को लेकर सितार वादकों ने मौन जुलूस निकाला. सितार गुरु प्रवीर के सानिध्य में तमाम सितार प्रशिक्षुओं ने मिलकर सुर संसार सितार प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की. कार्यक्रम की शुरुआत ऋषभ के भजन रघुपति राघव राजा राम के वादन से हुई.
उसके बाद सुर संसार के नये छात्रों ने अलंकार की प्रस्तुति हुई. पुनः राग भूपाली की सामूहिक प्रस्तुति हुई. इसमें नीरा पांडे, पायल सिंह, करुणा चोखानी, नेहा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, ललिता रानी, अयान, आशुतोष और विशाल ने सितार वादन किया. ऋषभ ने राग काफी की प्रस्तुति दी. अंत में सभी प्रशिक्षुओं द्वारा समूह सितार वादन में राग भैरवी के स्वरों पर आधारित लोकधुन की प्रस्तुति दी गयी.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रवीर ने कहा पूर्व की तरह ही इच्छुक छात्रों को निःशुल्क सितार वादन की शिक्षा दी जायेगी. मौके पर सुर संसार के छात्र साहिल राज, सुमित मिश्रा आदि तथा शहर के कई गण्यमान्य व्यक्ति संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश, डॉ उदय मिश्रा, सुजाता दास, माधवी चौधरी, संजीव कुमार दीपू, प्रमोद गुप्ता, रोशन यादव, अमित सिन्हा, मनोहर पासवान, साधु रजक, संजय पंडित, रितेश रंजन, गोविंद निराला, कुमार सत्यम नितिन अनिमेष, अनुलय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement