7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले मांगा दो लाख दहेज नहीं देने पर दिया तीन तलाक

महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व तीन तलाक का दर्ज करवाया मामला नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर के भैयरो लाल लेन निवासी महिला से शादी के ढाई साल बाद उसके पति मो अकरम ने दो लाख रुपये बतौर दहेज नहीं लाने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला […]

महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व तीन तलाक का दर्ज करवाया मामला

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपानगर के भैयरो लाल लेन निवासी महिला से शादी के ढाई साल बाद उसके पति मो अकरम ने दो लाख रुपये बतौर दहेज नहीं लाने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित महिला बीबी साबिहा फिलहाल सरदारपुर के बागबाड़ी स्थित अपने मायके में रह रही है. घटना बीते बुधवार की बतायी जा रही है. इस बाबत पीड़िता ने नाथनगर थाना में आरोपित पति अकरम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है.
इसमें पीड़िता ने अपनी सास बीबी नीलम व ससुर मो इसराफिल को भी आरोपित किया है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि ढाई साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से उसकी शादी अकरम के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह बाद से ही पति उसे दहेज के प्रताड़ित करने लगा. पति अक्सर मायके से दो लाख दहेज लाने का दबाव डालता था और मना करने पर उसके साथ मारपीट करता था. बुधवार की सुबह करीब 7 बजे सोकर उठते ही पति ने कहा कि उसे पैसे की सख्त जरूरत है. मायके से दो लाख रुपये लाकर दो.
इसका विरोध करने पर पति उसे लात-घूंसे से मारने लगा. किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर सास नीलम व ससुर मो इसराफिल के पास जाकर जान बचाने की गुहार लगाई. इतने में उसकी सास व ससुर ने भी पति को दो लाख दहेज नहीं लाने पर जान से मारने या तलाक देने का आदेश दे दिया.
इतना सुनते ही पति ने दीवार पर उसका सिर पटकने लगा, जिससे वह बदहवास होकर नीचे गिर पड़ी. कुछ देर बाद ही पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से भगा दिया. नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन ने बताया कि महिला की लिखित शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. जांच कर आरोपित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें