भागलपुर : सूबे में लाइसेंसी हथियार के सहारे अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने सभी एसएसपी और एसपी को लाइसेंसी हथियार की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके बाद भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने कहा हैं कि ऐसे लाइसेंस धारी व्यक्ति के हथियार की जांच करायी जायेगी.
Advertisement
डीजीपी के निर्देश पर हथियार के लाइसेंस की होगी जांच, संदेह होने पर होगा रद्द
भागलपुर : सूबे में लाइसेंसी हथियार के सहारे अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने सभी एसएसपी और एसपी को लाइसेंसी हथियार की जांच करने का निर्देश दिया है. इसके बाद भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने कहा हैं कि ऐसे लाइसेंस धारी व्यक्ति के हथियार की […]
छपरा में दारोगा की हत्या में लाइसेंसी हथियार का हुआ है प्रयोग : छपरा के मढ़ौरा बाजार स्थित एलआइसी कार्यालय के सामने एसआइटी टीम और अपराधियों के बीच गोलाबारी की घटना हुई. इसमें दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अंसारी को गोली लगी.
इस हादसे में दोनों की मौत हो गयी. पुलिस जांच के बाद पता चला कि अपराधी लाइसेंसी हथियार से गोली चला रहे थे. इस घटना की जानकारी होने पर डीजीपी ने लाइसेंसी हथियार की जांच का निर्देश जारी किया है.
हथियार के साथ-साथ लाइसेंस धारी की होगी जांच : डीजीपी के निर्देश के बाद लाइसेंस धारी के बारे में पूरी जानकारी ली जायेगी. इन पर कितने मामले दर्ज हैं. हथियार लाइसेंसधारी के लिए कितना जरूरी है. अब तक कितनी बार इस हथियार का प्रयोग किया गया है.
कहां कहां प्रयोग किया गया है. इसके अलावा कई और सवाल है जिसकी जानकारी पुलिस लाइसेंसधारी व्यक्ति से लेगी. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर लाइसेंस को रद्द करने की भी प्रक्रिया आरंभ की जा सकती है.
फर्जी पता दिखा कर नगालैंड से लाइसेंस ले आये कुछ लोग : एक साल पूर्व जिले में हथियार लाइसेंसधारियों की संख्या अचानक बढ़ गयी थी. हथियार का शौक रखने वाले लाइसेंस के लिए सीधे नागालैंड पहुंच जाते थे. वहां फर्जी पता लिखा कर आराम से हथियार और लाइसेंस के साथ शहर में आते थे. कई लोगों ने ऐसे हथियार धारियों की जांच की मांग पुलिस से की. कुछ दिन के बाद यह मामला भी ठंडे बक्से में चला गया.
जांच होगी
जिले में हथियार लाइसेंसधारियों की जांच होगी. यह प्रक्रिया जल्द से जल्द आरंभ कर दिया जायेगा.
आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement