भागलपुर : बिहार में गंगा, बरंडी, महानंदा, कारी कोसी व कोसी नदी के जलस्तर में शनिवार को उतार चढ़ाव रहा. इन नदियों में बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके साथ ही पूर्णिया की सौरा नदी का पानी शहर में प्रवेश करने लगा है. इस बीच शनिवार को पानी में डूबने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. कुछ लोगों के लापता होने की बात भी बतायी जा रही है. सुपौल में एक बच्ची की मौत डूबने से हो गयी, वहीं कटिहार-अररिया में चार लोगों की मौत पानी में डूबने से हो गयी.
कटिहार जिले में नदियों के घटते-बढ़ते जलस्तर की वजह से विभिन्न क्षेत्रों में कटाव का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच महानंदा नदी के जलस्तर में पिछले दिनों हुई वृद्धि की वजह से अब भी लोग बाढ़ प्रभावित हो रहे हैं. पानी धीरे-धीरे प्राणपुर-अमदाबाद की ओर बढ़ने लगी है. अब तक बाढ़ से आधा दर्जन से अधिक प्रखंड प्रभावित हो चुकी है. कोसी के जलस्तर में बढ़ोतरी उतनी नहीं है, लेकिन बाढ़ पीड़िताें का कष्ट कम नहीं हो रहा है. इसके कारण बाढ़ प्रभावित जिलों में पर्याप्त राहत सुविधा नहीं मिलने से उनके बीच आक्रोश भी पनप रहा है. शनिवार को विभिन्न जगहों पर बाढ़ प्रभावित लोगों ने प्रदर्शन भी किया है. इधर जिला प्रशासन यह दावा कर रही है कि बाढ़ पीड़ितों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
पूर्णिया की सौरा नदी का पानी अब शहरी इलाके में तबाही मचाने लगा है. शहर के पूर्वी हिस्से में बसे खुश्कीबाग के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में सौरा का पानी घुसा हुआ है. हालांकि, सौरा का जलस्तर अभी सामान्य है पर इसका बढ़ा हुआ पानी आस पास के निचले इलाकों में बसे मोहल्लों में प्रवेश कर गया है. सौरा के पानी से बेहाल परेशान आनंदनगर मोहल्ले के बाढ़पीड़ित महिला-पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन से सहायता की मांग की.
अररिया में चहुंओर बदबू के कारण लोगों का रहना मुहाल हो गया है. शहर में बाहर से आये कचरों ने पूरा माहौल बदबूदार बना दिया है. परेशानी का आलम कुछ ऐसा है कि वार्डों में शुद्ध पेयजल भी लोगों को मयस्सर नहीं हो पा रहा है. यह परेशानी वार्ड प्रभावित वार्डों में ज्यादातर देखने को मिल रही है.
कटिहार के बारसोई प्रखंड के कंदेला पोटोल पंचायत में शनिवार को गंगा शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री बोबीना कुमारी व मो साजिद की एक वर्षीय पुत्री आशिया खातून की मौत हो गयी. सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार को पोखर में डूबने से 13 वर्षीया किशोरी पवन कामत की पुत्री बेबी कुमारी गहरे पानी में चली गयी, जिससे डूब कर मौत हो गयी. अररिया के फारबिसगंज प्रखंड की ढोलबजजा पंचायत के बिशनपुर वार्ड सात में शुक्रवार को दो वर्षीय बच्ची स्वीटी कुमारी पिता रंजीत मंडल की मौत हो गयी.