19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर सृजन घोटाला : सभी पूर्व नाजिरों के घर पर छापे

जब्त किये गये दर्जनों अहम दस्तावेज पटना/भागलपुर /: सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ ने फिर से एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. ये सभी सर्च भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर व आसपास के इलाके में किये गये. मंगलवार व बुधवार को हुई इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप है. सूत्रों के मुताबिक घोटाले की कड़ी को जोड़ने व […]

जब्त किये गये दर्जनों अहम दस्तावेज
पटना/भागलपुर /: सृजन घोटाला मामले में सीबीआइ ने फिर से एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. ये सभी सर्च भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर व आसपास के इलाके में किये गये. मंगलवार व बुधवार को हुई इस छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप है. सूत्रों के मुताबिक घोटाले की कड़ी को जोड़ने व सबूत को पुख्ता करने के उद्देश्य से सीबीआइ की टीम कोई चूक करना नहीं चाह रही है.
चर्चा है कि सीबीआइ की टीम एक-दो दिन और कुछ लोगों से पूछताछ करेगी. भागलपुर जिले के प्रखंडों में सीबीआइ की टीम छापेमारी में सेवानिवृत्त नाजिर के आवासों पर जाकर उनसे बैकिंग लेनदेन को लेकर अपने समय की कार्रवाई के बारे में पूछताछ क रही है.
भागलपुर के पांच अलग-अलग प्रखंडों में हुए सृजन घोटाले के दौर में रहे नाजिरों से भी बैंक में राशि जमा करने के तौर-तरीकों को लेकर सीबीआइ जानकारी ले रही है. कुछ नाजिर को सीबीआइ ने पिछले दिनों बुलायी थी तो कुछ के नहीं पहुंचने पर उनके आवास पर सीबीआइ की विशेष टीम जा रही है. इसके अलावा सीबीआइ दस्तावेज भी जब्त किये थे.
सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ को इस दौरान कई बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. इनमें सृजन सहकारिता समिति के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर का हिसाब तो है ही, साथ ही कई ऐसे लोगों के बैंक खाते के बारे में भी जानकारी मिली है, जिन्हें पैसे ट्रांसफर हुए हैं. फिलहाल जांच शुरू हो गयी है. इसमें अनुचित तरीके से लाभ पाने वाले कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. इनसे सीबीआइ पूछताछ कर सकती है. सृजन घोटाले में एक साथ हुई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है.
पूर्व नाजिरों में कई से हो चुकी पूछताछ, कई से बाकी
सीबीआइ की टीम प्रखंडों में तैनात नाजिरों से बैंक से मिले खाता विवरणी को दिखाकर उनसे पुष्टि करवा रही है. कुछ नाजिर रिटायर्ड हो चुके हैं, लेकिन ये संबंधित प्रखंडों में वर्षों तक तैनात रहे थे.
इनमें शाहकुंड प्रखंड के तत्कालीन नाजिर नंद किशोर मालवीय, हबीब मुर्सीद खां तत्कालीन नाजिर गौराडीह, कौसर जमील और मसहर उल्लाह कहलगांव प्रखंड, उदय कुमार सन्हौला प्रखंड तथा मनोज कुमार दास नवगछिया प्रखंड के शामिल हैं. इनमें कई से पूछताछ की, इसमें पूर्व नाजिर हबीब मुर्सीद खां, कौसर जमील शामिल हैं, जबकि सन्हौला प्रखंड के नाजिर रहे उदय कुमार व नवगछिया प्रखंड मनोज कुमार दास से मंगलवार को पूछताछ हुई थी.
छापेमारी के दौरान सीबीआइ को बड़ी संख्या में दस्तावेज और कुछ पुराने कागजात मिले हैं. इसमें जमीन-जायदाद से लेकर बैंक खाते समेत अन्य कई तरह के कागजात शामिल हैं. इनसे फ्रॉड, जालसाजी और आपराधिक मामलों से जुड़े कई काले चिट्ठे उजागर होते हैं. फिलहाल इनकी जांच चल रही है. इसके बाद दूसरे वैसे लोगों के नाम सामने आ सकते हैं, जो अब तक इस मामले में छिपे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें