नवगछिया : बानिकपुर हॉल्ट के पास पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बनिया गांव के धनंजय सिंह की मौत से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इस हॉल्ट पर 63302 डाउन व 63303 अप दो ही पैसेंजर ट्रेनों का एक-एक मिनट के लिए ठहराव दिया गया है. लेकिन यहां दोनों गाड़ियों के ड्राइवर मुश्किल से 15 से 20 सेेकेंड के लिए ही ट्रेन रोकते हैं. इसलिए यहां ट्रेन पर चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति रहती है. इससे हादसे की आशंका रहती है.
Advertisement
नवगछिया : ट्रेन पर चढ़ने के लिए होती है मारामारी
नवगछिया : बानिकपुर हॉल्ट के पास पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से बनिया गांव के धनंजय सिंह की मौत से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि इस हॉल्ट पर 63302 डाउन व 63303 अप दो ही पैसेंजर ट्रेनों का एक-एक मिनट के लिए ठहराव दिया गया है. लेकिन यहां […]
कई बार यहां के लोगों ने कटिहार के डीआरएम सहित रेलवे के उच्च पदाधिकारियों को आवेदन देकर इस समस्या की ओर ध्यान भी दिलाया. दोनों ट्रेनों के अलावा अन्य सवारी गाड़ियों और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर लेेकर आवेदन भी दिये गये, लेकिन रेलवे यहां की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
एक मिनट के निर्धारित समय से भी कम देर तक यहां ट्रेन रुकने के कारण पूर्व में भी कई बार हादसे हो चुके हैं. नियमानुसार हॉल्ट पर किसी भी ट्रेन को कम रफ्तार में गुजरना चाहिए, लेकिन इस नियम का भी ड्राइवर पालन नहीं करते. यहां से लोगों को कटिहार, खगड़िया और बरौनी स्टेशन जाने के लिए टिकट भी नहीं मिलता है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है.
कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष : जीआरपी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पीएस दुबे ने बताया कि रेलवे कमांडेंट से यहां के लोगों की समस्याओं के बारे में बात की गयी है. पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन देने पर रेलवे कोर्ट से आठ लाख का मुआवजा दिलाया जायेगा.
कहते हैं रेल अधिकारी : नवगछिया के स्टेशन मास्टर नंदकिशोर तिवारी ने कहा कि बानिकपुर हाल्ट पर रविवार को भी डाउन पैसेंजर एक से डेढ़ मिनट तक रुकी थी. निर्धारित समय से कम देर के लिए ट्रेन नहीं रुकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement