= गुप्त सूचना पर पुलिस ने की पन्नूचक और ओलपुरा गांव में छापामारी
प्रतिनिधि, घोघा (भागलपुर)
गुप्त सूचना पर घोघा पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गिरोह के चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर चोरी के 13 ई रिक्शा और 30 बैट्री बरामद किया है. एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया कि पहले तो गुप्त सूचना पर पन्नूचक गांव में चोरी की ई रिक्शा के साथ तीन चोरों को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र के ही ओलपुरा गांव में छापेमारी कर एक चोर को चोरी के ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया.एसडीपीओ ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर घोघा के पन्नुचक, ओलपुरा व शंकरपुर में छापेमारी की गयी. पन्नूचक्र से गुडू कुमार, प्रयूष कुमार और रंजीत कुमार तथा ओलपुरा से गौतम को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर भिन्न-भिन्न जगहों से चोरी के 13 ई रिक्शा बरामद किये गये और 30 बैट्री को कई घरों से बरामद किये गये. पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गये आरोपी अब तक भागलपुर क्षेत्र के सबौर, तिलकामांझी, जीरो माइल समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो दर्जन से ज्यादा ई रिक्शा की चोरी कर चुके हैं. इन चारों चोरों के खिलाफ विभिन्न थाना में चोरी समेत अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में अन्य संलिप्तों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

