नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया मकंदपुर निवासी अशोक चौधरी के पुत्र 12वीं कक्षा के छात्र आकाश कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसे जख्मी हालत में जेएलएनएमसीएच मायागंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी. मायागंज स्थित बरारी कैंप थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना के संदर्भ में मृतक के पिता अशोक चौधरी ने बयान दिया है. बताया कि शनिवार की सुबह नौ बजे पुत्र बाहर से कुछ खा पी कर घर आया और उल्टी करने लगा. पूछताछ पर कहा कि उसने सलफास खा लिया है, अब वह नहीं बचेगा. इसके बाद अचेत हो गया और वह कुछ नहीं बता सका. बताया कि इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया, जहां शनिवार को ही देर शाम इलाज के क्रम में मृत्यु हो गयी. आकाश ने क्यों जहर खा लिया, इस संदर्भ में परिजनों ने अनभिज्ञता जाहिर की है. घटना के बाद आकाश के परिजन गहरे सदमे में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

