भागलपुर : शहर के नाले के पानी को पूरी तरह ट्रीटमेंट कर गंगा नदी में गिराया जायेगा. यह सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट योजना के तहत किया जायेगा. 254 करोड़ की लागत से इस योजना पर काम होगा. विवि रोड में बंद पड़े सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को फिर से चालू किया जायेगा. इस बार इसकी क्षमता बढ़ेगी और इसमें आधुनिक मशीन लगायी जायेगी. योजना का टेंडर हो गया है, जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.
अभी बंद पड़े सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 11 एमएलडी है. नये निर्माण में इसकी क्षमता बढ़ायी जायेगी. बुडको के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि टेंडर हो गया है. जल्द ही वर्क आर्डर कर काम शुरू होगा. उन्होंने बताया कि इससे शहर में 10 पंपिंग स्टेशन बनाये जायेंगे. इसके जरिये शहर के नालों को जोड़ा जायेगा. प्लांट के चालू होने के बाद गंगा में नाले का पानी नहीं गिरेगा.
वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्देश : भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सरकारी कार्यालयों, अधिकारियों व कर्मचारियों के आवासीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य बताया है. उन्होंने यह काम जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है.
माॅनसून सक्रिय होने वाला है. दो साल से कम हुई बारिश से जलस्तर में गिर रहा है. पाताल जा रहे जलस्तर को सहेजने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. प्रधान सचिव ने भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए निर्देशित किया है. वीडियो कांफ्रेंस में जिलाधिकारी व भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामज्ञा कुमार व अन्य थे.