23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर पानी संकट

भागलपुर : रविवार को पारे ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और यह 43 डिग्री के करीब जा पहुंचा. इस बीच रेलवे स्टेशन पर जलसंकट और ज्यादा गहरा गया. नगर निगम के ठुकराने के बाद पानी को लेकर रेलवे के दो विभागों के बीच तकरार शुरू हो गयी है. आइओडब्ल्यू का आरोप है कि कोचिंग यार्ड […]

भागलपुर : रविवार को पारे ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और यह 43 डिग्री के करीब जा पहुंचा. इस बीच रेलवे स्टेशन पर जलसंकट और ज्यादा गहरा गया. नगर निगम के ठुकराने के बाद पानी को लेकर रेलवे के दो विभागों के बीच तकरार शुरू हो गयी है. आइओडब्ल्यू का आरोप है कि कोचिंग यार्ड अपने काम के लिए पानी को बेवजह बहा रहा है. गाड़ियों की धुलाई मशीन से नहीं, पाइप से कर रहा है.

इससे हजारों लीटर पानी बेकार जा रहा है. यह जानकारी में रहते हुए कि एक बोरिंग जला है और बाकी के चार बोरिंग का लेयर नीचे चला गया है. वहीं, कोचिंग यार्ड खुद के कर्मियों पर पानी बेकार बहाने का अंकुश लगाने की बजाय आइओडब्ल्यू को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की नसीहत दे रहा है. इधर, दोनों के बीच चल रही तकरार के बीच स्टेशन की जलापूर्ति लगभग ठप हो गयी है.
प्लेटफॉर्म का आठ घंटे बंद रहा पानी : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को भीषण जलसंकट से जूझना पड़ रहा है. हालत यह है कि सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक स्टेशन के प्याऊ में पानी ही नहीं आया. यात्री भटकते रहे. जलापूर्ति न होने से दो में एक वाटर वेंडिंग मशीन बंद रही. एक खुली रही, तो वह भी सभी यात्रियों को पानी दे पाने सक्षम नहीं थी. ज्यादातर यात्रियों को वाटर बोतल खरीदकर पीना पड़ा.
स्टेशन पर पानी के लिए मारामारी
निगम ने पानी देने से रेलवे को किया इंकार
आइओडब्ल्यू के इंजीनियर नगर निगम से मिले और स्टेशन पर टैंकर से जलापूर्ति की मांग की, लेकिन उन्हें यह कह कर इंकार कर दिया गया कि उनका खुद दो मोटर जल चुका है और जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त नहीं है.
रोटेशन पर चल रहा रेलवे की बोरिंग का मोटर
रेलवे के बोरिंग का मोटर रोटेशन पर चल रहा है. जब से पानी का लेयर नीचे चला गया है, तभी से यह स्थिति बनी है. हर दो घंटे पर दो बोरिंग के मोटर से जलापूर्ति हो रही है.
ट्रेनों के ठहराव के समय में पानी को लेकर धक्का-मुक्की
रांची एक्सप्रेस के ठहराव के साथ यात्रियों की भीड़ आइआरसीटीसी फूड प्लाजा के नजदीक लगे वाटर कूलिंग मशीन पर पहुंची. भीड़ के कारण यात्रियों के बीच पानी को लेकर धक्का-मुक्की तक हो गयी. कुछ लोग पानी ले सके, तो कई इस दौरान बैरंग लौटे. कुछ लोगों ने एसएस के चेंबर में जाकर इस बात की शिकायत की. लेकिन, उन्हें कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिल सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें