जिले में 25,173 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य है
Advertisement
जमीन के लिए मिलेंगे 60 हजार
जिले में 25,173 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य है भागलपुर : सूबे के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को अतिथि गृह में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 2022 तक देश के हर परिवार के पास अपना पक्का मकान होगा. भागलपुर जिले में 25,173 लोगों को […]
भागलपुर : सूबे के संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को अतिथि गृह में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 2022 तक देश के हर परिवार के पास अपना पक्का मकान होगा. भागलपुर जिले में 25,173 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का लक्ष्य है. अबतक 21,184 लोगों को आवास दिया गया.
उन्होंने बताया कि भागलपुर जिला समेत पूरे बिहार में 54 प्रतिशत आवास बनकर तैयार हो गये हैं. वहीं सूबे में 11 लाख 76 हजार आवास बनाने का लक्ष्य 2016-16 में तय किया गया था. इनमें से 5,57000 लोगों को घर बनाने की राशि दी गयी. मंत्री ने बताया कि कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन भी नहीं है.
ऐसे लोगों को अपने गांव-पंचायत में जमीन खरीदने के लिए 60 हजार रुपये दिये जाएंगे. वहीं, घर बनाने के लिए सरकार से अतिरिक्त राशि के रूप में 70 हजार लोन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि योजना में धांधली करने वाले कई लाभुकों पर केस भी किया जा रहा है. मौके पर पूर्णियां के सांसद संतोष कुशवाहा, जदूय के सुड्डू साईं, राकेश कुमार ओझा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
किसको मिलेगा आवास का लाभ : इस योजना का लाभ बीपीएल या एपीएल के तहत नहीं दिया जा रहा है. 2011 में सामाजिक, आर्थिक, जाति आधारित जनगणना के तहत 10 मापदंड पर खरा उतरने वाले हर परिवार को आवास दिया जा रहा है. इसमें जाति, धर्म या संप्रदाय के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई लोगों के नाम अब भी छूटने की सूचना मिल रही है. ऐसे में इच्छुक लोग मुखिया, बीडीओ व डीडीसी से मिलकर अपना आवेदन दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement