भागलपुर : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के साथ भागलपुर स्मार्ट सिटी की पांच योजना के लिए मंगलवार को 900 करोड़ का एग्रीमेंट हुआ. स्मार्ट सिटी की योजना को लेकर 14 जून को नगर विकास मंत्री सुरेश प्रसाद शर्मा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
मंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के साथ शहर की जलापूर्ति व्यवस्था काे लेकर भी समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के कार्य को लेकर समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना की भी समीक्षा की जायेगी. शहर में एजेंसी द्वारा जलापूर्ति को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं. बैठक में कई बड़े निर्णय लिये जा सकते हैं.