35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद भरने की प्रक्रिया शुरू

भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय को अगले छह माह में शिक्षकों की कमी से दो चार होना पड़ेगा. दिसंबर तक विश्वविद्यालय के 37 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं. विवि प्रशासन की ओर से पद खाली होने की सूचना राज्य सरकार को भेजी जा रही है. टीएमबीयू के कुलपति प्रो एलसी साहा ने बताया कि खाली होने […]

भागलपुर : तिलकामांझी विश्वविद्यालय को अगले छह माह में शिक्षकों की कमी से दो चार होना पड़ेगा. दिसंबर तक विश्वविद्यालय के 37 शिक्षक रिटायर हो रहे हैं. विवि प्रशासन की ओर से पद खाली होने की सूचना राज्य सरकार को भेजी जा रही है. टीएमबीयू के कुलपति प्रो एलसी साहा ने बताया कि खाली होने वाले शिक्षकों के पद की सूची तैयार की जा रही है.

जल्द ही इसे राज्य सरकार को भेज दी जायेगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी पीजी और कॉलेजों में मिला कर करीब 625 पद हैं, जिसमें वर्तमान में करीब 200 पद खाली हैं. 37 शिक्षकों के रिटायरमेंट के बाद दिसंबर 2019 तक 237 पद खाली हो जायेंगे.

नियुक्ति की तैयारी चल रही : टीएमबीयू के खाली होने वाले कुल 237 पदों पर जल्द ही नियुक्ति हो सकती है. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू से काॅलेजों व पीजी विभागों में शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी मांगी है. विभाग ने दिसंबर तक रिटायर होने वाले शिक्षकों की संख्या की सूची मांगी है. शिक्षा विभाग राज्य भर के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी. शिक्षा विभाग दिसंबर तक शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें