भागलपुर : सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर एसी बोगी में यात्रा कर रहे कई यात्री बुधवार को चेकिंग अभियान में पकड़े गये. सीआइटी आरएन पासवान के निर्देश पर बुधवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.
बुधवार को दिन के 12 बजे के करीब दानापुर से चल कर भागलपुर के रास्ते साहिबगंज तक जाने वाली दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर रुकी, एसी बोगी में कई यात्री घुस गये. बोगी में टिकट चेकिंग करने टीटीइ चढ़े और टिकट की जांच की. जांच के क्रम में कई यात्री ऐसे मिले जिनके पास जनरल टिकट था. बिना एसी टिकट वाले कई यात्री को बोगी से उतारा गया और कहा गया कि फिर ऐसे गलती न करे और जिस श्रेणी का टिकट है,उसी में यात्रा करें.