भागलपुर : जमीन अधिग्रहण के पेच में फंसे स्थायी बाइपास के छूटे हुए 155 मीटर में रोड का निर्माण शुरू हो गया है. रोड निर्माण शुरू होने से जल्द पूरा बाइपास बनने की उम्मीद है. एनएच विभाग ने भी दावा किया है कि 15 जून तक बाइपास का काम पूरा हो जायेगा और उद्घाटन के साथ इसे आवाजाही के लिए खोल दिया जायेगा.
रोड निर्माण के लिए पूर्व में ही 40 हजार मीटर क्यू मिट्टी स्टोर कर लिया गया था. शनिवार तक 15 हजार मीटर क्यू मिट्टी की भराई हो गयी है. मिट्टी भराई के बाद अलकतरा की सड़क और दोनों तरफ की सर्विस लेन शुरू हो सकेगी. इधर, सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो विभागीय दावे पर काम पूरा होगा और अगले माह से शहर को बाइपास मिल सकेगा. खुटाहा के पास बाइपास के अलाइनमेंट पर भी मिट्टी भराई का काम पूरा हुआ और अलकतरा की सड़क बनने लगी है. एक तरफ से सड़क काफी दूर तक बन भी गयी है.
एनएच विभाग जिस एजेंसी से बाइपास रोड निर्माण का काम ले रहा है, उसकी ओर से खुटाहा और 155 मीटर में रोड का निर्माण एक साथ पूरा करने की कोशिश की जा रही है. एजेंसी की मानें तो मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है. रोड निर्माण स्थल के करीब तक मिट्टी लाकर डंप पहले ही किया जा चुका है.