भागलपुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य की किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीटों के लिए प्रचार मंगलवार की शाम थम गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को इन क्षेत्रों में सुबह सात बजे से वोट डाले जायेंगे.
सिर्फ बांका लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों कटोरिया और बेलहर में मतदान शाम चार बजे तक कराया जायेगा, जबकि अन्य सभी लोकसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक होगा. पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 68 प्रत्याशी हैं, जिनमें 65 पुरुष और तीन महिला हैं. सबसे अधिक 20 प्रत्याशी बांका में हैं. कटिहार और भागलपुर में नौ-नौ प्रत्याशी हैं. इस चरण में 186 बूथ नक्सल प्रभावित हैं. इनमें 70 बांका और 16 भागलपुर में हैं. 3025 क्रिटिकल बूथ हैं.
160 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी. मतदान कराने के लिए बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. पांच संसदीय क्षेत्रों में कुल 8644 बूथ स्थापित किये गये हैं. इसके लिए 8644 कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के साथ 12218 बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जायेगा. इन पांच संसदीय क्षेत्रों में कुल वोटरों की संख्या 86 लाख 1000 हैं. इनमें 45 लाख पुरुष और 41 लाख महिला वोटर हैं. 10 हजार सेवा मतदाता हैं.