27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार बनेगी NDA की सरकार : PM मोदी

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘महामिलावटी गैंग’ खुद डरा हुआ है, इसलिए लोगों को डराने में लगा है. बिहार के भागलपुर में राजग उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जो पाकिस्तान का […]

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘महामिलावटी गैंग’ खुद डरा हुआ है, इसलिए लोगों को डराने में लगा है. बिहार के भागलपुर में राजग उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जो पाकिस्तान का राग अलापते हैं, पाकिस्तान से पैसा लेते हैं, उन पर कोई भरोसा कर सकता है क्या? दरअसल ये लोग खुद डरे हुए हैं, अविश्वास से घिरे हुए हैं इसलिए देश को डरा रहे हैं.

पीएम मोदी बोले, महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि अगर इस बार मोदी आ गया तो देश में चुनाव ही खत्म हो जायेगा.’ उन्होंने आरोप लगाया कि महामिलावटी नेता यह भी डर फैला रहे हैं कि अगर मोदी फिर से सत्ता में आ गया तो संवैधानिक संस्थाएं खत्म हो जायेंगी. मोदी आरक्षण खत्म कर देगा, जबकि आपका यह चौकीदार, बाबा साहेब (भीम राव) आंबेडकर की आरक्षण व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीब (सवर्ण) की संतान के लिए जिस दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है वह किसी को भी नुकसान पहुंचाये बिना किया गया है. हमने ईमानदारी के साथ समाज में सद्भावना बनाये रखने और तनाव पैदा ना हो इसका रास्ता खोज लिया है.

मोदी ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका डर और हार इनकी हताशा का सबूत है. इनका डर और छटपटाहट अस्तित्व बचाने के लिए है. उन्हें डर तो किसी और बात का है, लेकिन बताते कुछ और हैं. विपक्ष पर डरे होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जब फिर आयेगा तो, इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जायेंगी. वंशवादी राजनीति के दिन लद जायेंगे. रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जायेगी. गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जायेगी. टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा.’

पीएममोदी ने कहा कि एकतरफ इनका ये डर है तो दूसरी तरफ विकास के प्रति हमारा ट्रैक रिकार्ड है. एक बार फिर राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या देश की सीमाओं की हो. ये सबसे जरूरी है. शांति की बात भी वही कर सकता है जिसकी भुजाओं में दम होता है.

मोदी ने सवाल किया, ‘‘आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था. कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए?’

आतंकवाद और आतंकवादी गतिविधियों के वित्त पोषण के मामले में चल रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर में आतंक के ठिकानों का पता लगा लेंगे. पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे. वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जायेगी. दरअसल ये डरे हुए हैं और देश को डरा रहे हैं.’

पीएममोदी ने गरीबों के लिए पक्का मकान, रसोई गैस कनेक्शन और स्वास्थ्य बीमा के लिए अायुष्मान योजना का भी जिक्र किया. विपक्ष की आलोचना करते हुए मोदी ने सवाल किया, ‘‘नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़के पहुंचाते आपने देखा है? बिहार के गांव-गांव तक सड़के पहुंचाने का बीड़ा आपके इस चौकीदार ने उठाया है.’

केंद्र द्वारा विद्युतीकरण के क्षेत्र में कियेगये कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘70 साल तक आपने लाल बत्ती का रौब देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की. एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया.’ उन्होंने कहा कि 23 मई के चुनाव नतीजे के बाद फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी. जनसभा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें… PM मोदी ने देश के हर तबके के लिए काम किया, विकास के नाम पर दें वोट : CM नीतीश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें