भागलपुर : जिले के गोराडीह प्रखंड के लोदीपुर थाना क्षेत्र में बहुचर्चित सूर्यमहल तालाब पर एक बार फिर सोमवार की सुबह शव दफनाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद के बाद स्थिति बिगड़ी तो दोनों ओर से रोड़े और पत्थर चलने लगे. बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गयी. इसमें लोदीपुर थाने के एक दारोगा बिंदेश्वरी कुमार घायल हो गये. साथ ही दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आयी हैं. स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई, तो मामले की तत्काल सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गयी.
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. एसएसपी ने माइक से उदघोषणा कर दोनों पक्ष को अलग किया. इसके बाद निर्णय लिया गया कि दोनों ओर के पांच-पांच जानकार लोगों के साथ बैठक कर तात्कालिक मामले का समाधान किया जाये. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों के लोगों के साथ वार्ता शुरू हो गयी है.

क्या है मामला?
गरहोतिया गांव के मो इस्लाम नाम के एक व्यक्ति की मौत हुई थी. मौत होने के बाद उसे विवादित सूर्यमहल तालाब पर दफनाने के लिए कब्र खोदा जा रहा था. यह देखकर दूसरे पक्ष के लोगों ने वहां तैनात दंडाधिकारी से शिकायत की. इसके बाद कब्र खोद रहे लोगों को उस जगह पर कब्र खोदने से मना कर दिया. कब्र खोदने से मना करते ही दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गये और देखते ही देखते ईंट और पत्थर चलने लगे. बता दें कि दो दिन पूर्व भी गरहोतिया के ही मो मूसा के निधन के बाद तालाब पर शव दफनाने की बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा निर्णय किया गया था कि महाशिवरात्रि के बाद दोनों पक्षों के साथ बैठक कर विवाद का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा. लेकिन, इससे पहले ही एक बार फिर विवाद होने से तनाव उत्पन्न हो गया है.